Thursday, July 17, 2025
Homeराज्यबिहारजमुई में नाबालिग लड़की ने भागकर की लव मैरिज: फर्राटेदार अंग्रेजी...

जमुई में नाबालिग लड़की ने भागकर की लव मैरिज: फर्राटेदार अंग्रेजी में वीडियो किया जारी, मां ने दर्ज कराया अपहरण का केस – Jamui News



जमुई में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने घर से भागकर मंदिर में अपने प्रेमी संग शादी सकर ली। उसने शादी करने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया। इस वीडियो में वह अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगा रही है। खास बात यह है कि वीडियो में लड़की ने फर्राटेदार अं

.

वीडियो में लड़की ने कहा है कि, वह अपनी मर्जी से प्रेमी राजीव कुमार के साथ रह रही है और यदि भविष्य में उनके साथ कुछ गलत होता है, तो इसके लिए दोनों के परिवार वाले जिम्मेदार होंगे। उसने इंस्टाग्राम पर अपने विवाह की घोषणा की है।

दो साल से प्रेम-प्रसंग, मंदिर में की शादी

जानकारी के मुताबिक, भोलानगर की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की और लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनबेरिया निवासी 20 वर्षीय युवक राजीव कुमार के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध था। हाल ही में दोनों ने किसी मंदिर में विवाह कर लिया और अब साथ रह रहे हैं।

मां ने लगाया अपहरण और झांसे का आरोप

लड़की की मां प्रीति कुमारी ने टाउन थाना में मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को उनकी बेटी ट्यूशन के लिए घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। खोजबीन के बाद उन्हें पता चला कि राजीव कुमार उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजीव आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है, जिसके खिलाफ बरहट थाना में भी मामला दर्ज है।

मां प्रीति कुमारी ने यह भी कहा कि बेटी सोशल मीडिया पर जो बोल रही है, वह राजीव के दबाव और बहकावे में आकर कह रही है। साथ ही उन्होंने बेटी से घर लौट आने की अपील की है और आशंका जताई है कि बेटी की जान को खतरा हो सकता है।

पुलिस कर रही है जांच, जल्द कार्रवाई की बात

मामले पर सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है। पुलिस नाबालिग लड़की की सुरक्षित बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments