जमुई के नगर परिषद क्षेत्र स्थित शिवनडीह मोहल्ले में मंगलवार दोपहर एक हादसा हो गया। खाना बनाते समय चावल के गर्म पानी की चपेट में आने से 2 साल के प्रियांशु कुमार बुरी तरह झुलस गया। उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
खेलते हुए प्रियांशु वहां पहुंचा और चपेट में आ गया
परिजनों ने बताया कि, प्रियांशु की मां दोपहर में घर में खाना बना रही थीं। चावल पकने के बाद जब वह चूल्हे से उतारकर उसका गर्म पानी निकाल रही थीं, तभी खेलते हुए प्रियांशु वहां पहुंच गया। वह अचानक गर्म पानी की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया।
हादसे के तुरंत बाद परिजनों ने प्रियांशु को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

