Sunday, July 20, 2025
Homeएजुकेशनजम्मू कश्मीर: स्कूल के समय में बदलाव को लेकर बोलीं शिक्षा मंत्री,...

जम्मू कश्मीर: स्कूल के समय में बदलाव को लेकर बोलीं शिक्षा मंत्री, कहा- यह अंतिम फैसला नहीं, किया जा सकता है पुनर्विचार


Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

जम्मू कश्मीर में स्कूल के समय में बदलाव को लेकर हो रही आलोचना के बीच जम्मू कश्मीर की शिक्षा शिक्षा मंत्री सकीना इटू का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला अंतिम नहीं है और इस पर पुनर्विचार किया जा सकता है। बता दें कि शिक्षा विभाग ने बीते सोमवार को कश्मीर और जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्र के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया। भीषण गर्मी के कारण गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद किए गए स्कूल आज यानी मंगलवार को फिर से खुल गए हैं। 

अभिभवाकों समेत कई वर्गों ने दी तीखी प्रतिक्रिया

शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार , श्रीनगर के नगर निकाय की सीमा में आने वाले स्कूलों का समय सुबह साढ़े सात बजे से पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक होगा और निकाय की सीमा से बाहर के स्कूलों का समय सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। गर्मी की छुट्टी से पहले स्कूल सुबह नौ बजे के आसपास खुलते थे। संशोधित समय को लेकर पेरेंट्स सहित कई वर्गों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विपक्षी नेताओं ने भी इस कदम की व्यावहारिकता पर सवाल उठाए।

शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?

शिक्षा मंत्री ने कहा, “मुझे (स्कूल के समय में बदलाव को लेकर) कई कॉल आए हैं। मैं कहना चाहती हूं कि ये (संशोधित स्कूल समय) अंतिम नहीं हैं। अगर हमें लगता है कि समय में बदलाव की जरूरत है, तो हम ऐसा कर सकते हैं।” कश्मीर में बढ़ते तापमान के कारण 21 जून को अधिकारियों ने घाटी भर के सभी स्कूलों के लिए 23 जून से सात जुलाई तक 15 दिन की ग्रीष्मकालीन छुट्टी की घोषणा की थी। (पीटीआई इनपुट)

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments