मधुबनी जिले के जयनगर में स्वास्थ्यकर्मियों पर बढ़ते हमलों के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) जयनगर इकाई ने शनिवार को प्रदर्शन किया। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने अनुमंडल अस्पताल परिसर से शहीद चौक होते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय तक पैदल
.
डॉक्टरों का कहना है कि बीते कुछ दिनों में जयनगर व आसपास के क्षेत्रों में क्लीनिकों और निजी अस्पतालों पर हमले व तोड़फोड़ की घटनाओं में तेजी आई है। ऐसी घटनाओं से डॉक्टरों में भय का माहौल है और सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं।
स्वास्थ्यकर्मियों ने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान किसी अप्रिय स्थिति या मरीज की मृत्यु होने पर कुछ असामाजिक तत्व उपचाररत डॉक्टरों पर दबाव बनाकर जबरन पैसों की उगाही करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने इसे असंवैधानिक और निंदनीय बताया।
IMA ने अपनी मांगों में कहा कि यदि किसी चिकित्सक से त्रुटि होती है, तो कानून के अनुसार कार्रवाई या क्षतिपूर्ति संभव है, लेकिन हिंसा, तोड़फोड़ या वसूली किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉक्टरों ने प्रशासन से सभी निजी स्वास्थ्य संस्थानों के आसपास पुलिस गश्त बढ़ाने और किसी भी उत्पात की स्थिति में तुरंत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही, ‘क्लिनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट’ के तहत आरोपितों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।
डॉक्टरों ने चेतावनी दी कि यदि सुरक्षा की स्थिति में शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो वे चरणबद्ध आंदोलन को मजबूर होंगे।
विरोध प्रदर्शन में IMA अध्यक्ष डॉ. त्रिपुरारी प्रसाद, सचिव डॉ. कुमार रोनित, उप सचिव डॉ. विजय रंजन, कोषाध्यक्ष रवीश बांका सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक शामिल हुए।सभी डॉक्टरों ने एक स्वर में कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा, बेहतर मरीज सेवा की सुरक्षा भी है।

