Sunday, July 6, 2025
Homeराज्यराजस्तानजयपुर में बिजली शटडाउन से पानी की सप्लाई प्रभावित: 7 जुलाई...

जयपुर में बिजली शटडाउन से पानी की सप्लाई प्रभावित: 7 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद, शाम की सप्लाई में दिक्कत, यहां देखें कौनसे इलाके रहेंगे प्रभावित – Jaipur News



राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने 7 जुलाई को थडोली में 132 केवी जीएसएस पर मेंटिनेंस का काम करने की घोषणा की है। यह काम सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।

.

इस दौरान बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना के इनटेक पंप हाउस और सूरजपुरा जल शोधन संयंत्र की बिजली पूरी तरह बंद रहेगी। इसका असर पानी की सप्लाई पर पड़ेगा। सामान्य सप्लाई शुरू होने में करीब 5 घंटे का समय लगेगा।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांशु दीक्षित ने बताया- इससे जयपुर के कई इलाकों में शाम की पानी सप्लाई प्रभावित होगी। प्रभावित क्षेत्रों में मालपुरा, झिराना, बस्सी, निवाई, टोंक, फागी, सांभर, फुलेरा, दूदू, जोबनेर और चाकसू के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं।

जयपुर शहर में प्रतापनगर, सांगानेर, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापूनगर, महेशनगर, बरकत नगर, सिविल लाइन, शांति नगर, आदर्शनगर, मानसरोवर समेत कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। सामान्य सप्लाई 8 जुलाई से शुरू हो जाएगी।

विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे पर्याप्त मात्रा में पानी का संग्रह कर लें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments