Monday, December 1, 2025
Homeराज्यराजस्तानजयपुर में सूने मकान में घुसे बदमाश,लाखों के गहने चुराए: हैदराबाद...

जयपुर में सूने मकान में घुसे बदमाश,लाखों के गहने चुराए: हैदराबाद गया हुआ था परिवार, नौकरानी को लॉक मिले टूटे – Jaipur News



करणी विहार इलाके में सूने मकान के लॉक तोड़कर बदमाशों ने लाखों रुपए कीमत के गहने चोरी कर लिए।

जयपुर में सूने मकान में घुसकर बदमाश लाखों रुपए कीमत के गहने चोरी कर ले गए। वारदात के समय फैमिली मेंबर जैसलमेर-हैदराबाद गए हुए थे। घर की साफ-सफाई करने आई नौकरानी को लॉक टूटे मिलने पर चोरी का पता चला। करणी विहार थाने में पीड़ित मकान ऑनर ने रिपोर्ट दर्ज

.

ASI वीरेंद्र कुमार ने बताया- करणी विहार के कमला नेहरू नगर निवासी अरविन्द्र भट्ट (66) के घर चोरी की वारदात हुई। वह अपनी पत्नी के साथ 5 नवम्बर को जैसलमेर गए थे। उनके बेटा-बहू अपने ऑफिस के काम से हैदराबाद चले गए। पीछे से बदमाशों ने सूने मकान को चोरी की नीयत से निशाना बनाया। मेन गेट का लॉक तोड़कर घुसे बदमाश अलमारी में रखे लाखों रुपए कीमत के गहने, कैश और कीमती सामान चोरी कर ले गए।

अगले दिन घर की साफ-सफाई करने आई नौकरानी को मकान के लॉक टूटे मिले। नौकरानी ने तुरंत कॉल कर चोरी के बारे में बताया। वापस लौटकर आए पीड़ित की शिकायत पर करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ ही चोरों की तलाश कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments