उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर चल रहे बड़े पुनर्विकास कार्य का सीधा असर यात्री ट्रेनों के संचालन पर पड़ा है। स्टेशन यार्ड में एयर कंकर्स निर्माण के कारण पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने भोपाल–जोधपुर-भोपाल और भोपाल–जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस की एक-ए
.
अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित तिथियों पर प्रभावित होने वाली ट्रेनों की सूची इस प्रकार है
निरस्त ट्रेनें (प्रारंभिक स्टेशन से):
- 14813 जोधपुर–भोपाल — 23 नवंबर 2025 को रद्द
- 14814 भोपाल–जोधपुर — 24 नवंबर 2025 को रद्द
- 19711 जयपुर–भोपाल — 23 नवंबर 2025 को रद्द
- 19712 भोपाल–जयपुर — 24 नवंबर 2025 को रद्द
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित गाड़ियों की स्थिति, समय और ठहराव की ताजा जानकारी भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट या NTES मोबाइल ऐप पर अवश्य चेक करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

