बड़ी संख्या में लोग वाहन रैली में शामिल हुए
भील प्रदेश युवा मोर्चा के बैनर तले आदिवासी समुदाय ने अलग भील प्रदेश बनाने, वन अधिनियम का पट्टा बनाने, 40 प्रतिशत से ज्यादा भील जनजाति की आबादी पर 5वीं और 6ठी अनुसूची लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार शाम को रैली निकालकर जिला मुख्यालय पर प्रद
.
शहर में सरकारी दरवाजा पुलिस कंट्रोल रूम के सामने सभा करने के बाद रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। भील प्रदेश युवा मोर्चा से जुड़े सैकड़ों लोग विभिन्न वाहनों में सवार होकर जिले के साथ ही डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर आदि क्षेत्रों से सोमवार दोपहर बाद भीलवाड़ा पहुंचे।
बड़ी संख्या में लोग वाहनों के साथ भी शामिल हुए
यहां शहर में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने सभा की गई, जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित करते हुए आदिवासी जनजाति के हक और अधिकारों की मांग की।शाम 6 बजे के बाद रैली कलेक्ट्रेट पहुंची।यहां कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया गया।
ये है प्रमुख मांगे
इसके बाद मोर्चा की ओर से कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमे एससी के अनुसार एसटी में भी 90 दिन में कृषि कनेक्शन देने का प्रावधान करने, जहां भील आदिवासी रहते हैं वहां जमीन का पट्टा देने, 50 प्रतिशत से ज्यादा होने पर टीएसपी क्षेत्र में शामिल करने, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश को मिलाकर भील प्रदेश बनाने, 40 प्रतिशत भील जनजाति होने पर उन क्षेत्रों में 5 वीं और 6ठी अनुसूची लागू करने, भीलवाड़ा में भलराज भील की प्रतिमा लगाने समेत विभिन्न मांगें रखी गई।

कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा

