जालोर जिले के जसवंतपुरा थानाधिकारी पर भूमाफियाओं से मिलीभगत का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति को खरीदी हुई जमीन की रजिस्ट्री निरस्त कराने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।
.
पीड़ित जसवंतपुरा निवासी गोविन्द कुमार पुत्र शंकरलाल ने बताया कि उसने 29 अप्रैल जसवंतपुरा में धना राम पुत्र राजाराम कुम्हार से जमीन खरीदी थी। उसके बाद धना राम ने भूमाफियाओं के बहकावे और दबाव में आकर गोविंद को बेची जमीन के लिए और पैसों की मांग करने लगा और पीड़ित को परेशान करने लगा। पीड़ित को झूठे आरोप लगाकर मुकदमों में फसाने की धमकी देने लगा। खरीदी जमीन को फिर हड़पने के लिए थाने में झूठी रिपोर्ट दी। जिसको लेकर जसवंतपुरा थानेदार गुमानसिंह भाटी समेत पुलिस द्वारा बार-बार पीड़ित के घर जाकर परेशान किया जा रहा हैं।
उसने बताया कि गिरफ्तार होने व जमीन हड़पने के डर से घर पर बताकर बाहर चला गया हुं। जिसके बाद पुलिस उसके पिता शंकरलाल पर दबाव बनाकर जबरदस्ती अपहरण की झूठी रिपोर्ट देकर मेरे सहयोग करने वाले महिपाल सिंह, शंभूसिंह हडमतिया, हरिसिंह,दशरथसिंह, इंद्रसिंह व परबत सिंह पर अपहरण का मामला दर्ज कर उनके परिवार को भी परेशान किया जा रहा हैं। जिससे इस मामले की निष्पक्ष जांच करा कर कार्यवाही की मांग की।