Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशजहरीली गैस की चपेट आने से सफाई कर्मी की मौत: बिना...

जहरीली गैस की चपेट आने से सफाई कर्मी की मौत: बिना सुरक्षा उपकरणों के 10 फीट गहरे नाले में उतरा था, ठेकेदार मौके से फरार – Kanpur News



सफाई कर्मचारी की मौत पर हैलट में बिलखते सफाई कर्मी के परिजन

पनकी में सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। नाला सफाई के दौरान कर्मचारियों को ठेकेदार की ओर से सुरक्षा उपकरण नहीं मुहैया कराए गए थे, जिस कारण हादसा हुआ। वहीं सफाई कर्मचारी के दो साथी बाल–बाल बच गए। हादसे की जानक

.

तीन साथियों संग घर से निकला था

विजय नगर, अंबेडकर नगर निवासी रामदयाल के तीन बेटे छेदीलाल, सोनू व अनिल उर्फ पप्पू (35) था। भाई छेदीलाल ने बताया कि अनिल बीते एक साल से जल संस्थान में ठेकेदार कमलेश व सुपरवाइजर सौरभ के साथ काम कर रहा था। उसके परिवार में गर्भवती पत्नी संतोषी व ढाई साल की बेटी परी है। बताया कि आज अनिल जरौली निवासी सफाई कर्मी छोटेलाल व विजय नगर निवासी बिरजू के साथ काम पर जाने के लिए निकला था।

आवाज न आने पर साथियों ने बाहर निकाला

पनकी सुंदर नगर में 10 फीट गहरे नाले में अनिल बिना सुरक्षा उपकरणों के उतरा था, जबकि छोटेलाल और बिरजू बाहर खड़े थे। इस दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से अनिल बेसुध हो गया। छोटेलाल और बिरजू ने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। जिस पर उन्होंने नाले में उतर कर अनिल को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया।

बेसुध हो गई गर्भवती पत्नी

अनिल की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया, गर्भवती पत्नी गश खाकर बेसुध हो गई। सफाई कर्मचारी की मौत की सूचना पर ठेकेदार मौके से फरार हो गया, परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments