सभा स्थल पर तैयारियों का जायजा लेते राजद नेता और कार्यकर्ता।
जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशी राहुल कुमार के समर्थन में शनिवार (8 नवंबर) को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह सभा शकूराबाद प्रखंड के श्रीविगहा मैदान में आयोजित की जाएगी।
.
कार्यक्रम के अनुसार, तेजस्वी यादव दोपहर लगभग तीन बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे। वे जनता से राहुल कुमार की जीत सुनिश्चित करने के लिए समर्थन की अपील करेंगे।
तेजस्वी यादव की इस सभा को लेकर राजद कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है और जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बड़ी संख्या में सभा में शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है।
इससे पहले, शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष ने अररिया और भागलपुर जिले में चुनावी अभियान चलाया। यहां तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो सरकारी नौकरियां और महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी।
उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार बनी तो ‘माई-बहन मान’ योजना के तहत हर महिला के खाते में 30 हजार रुपए डाले जाएंगे। उन्होंने इसे महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया।

