जहानाबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर एक पदयात्रा का आयोजन किया गया। हॉस्पिटल मोड़ से शुरू हुई इस पदयात्रा को जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। पदयात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए
.
गांधी मैदान में आयोजित समापन समारोह में जिलाधिकारी ने बच्चों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन, उनके योगदान और उनसे मिलने वाली प्रेरणाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर बच्चों, अधिकारियों और अन्य उपस्थित लोगों ने नशा मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ग्रहण की।
भाजपा जिला अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे
इस कार्यक्रम में जहानाबाद के भाजपा जिला अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। घोसी के विधायक ऋतुराज भी शामिल हुए। उन्होंने बच्चों से सरदार पटेल के सिद्धांतों पर चलने का आग्रह किया और कहा कि नशा से दूर रहकर ही एक सशक्त समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने बच्चों को नशे की लत में किसी व्यक्ति से दूरी बनाए रखने और नशा मुक्त वातावरण बनाने में सहयोग देने की सलाह दी।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों और आम नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

