Monday, December 1, 2025
Homeबॉलीवुडजहीर इकबाल से पहले सोनाक्षी सिन्हा ने इन लोगों को किया था...

जहीर इकबाल से पहले सोनाक्षी सिन्हा ने इन लोगों को किया था डेट, कोई मशहूर खानदान का वारिस, तो कोई था धन्नासेठ


Last Updated:

सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में जहीर इकबाल से शादी की. कपल ने शादी के बंधन में बंधने से पहले करीबन सात साल तक एक-दूजे को डेट किया था और दोनों ने फिल्मों में साथ काम भी किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जहीर इकबाल सोनाक्षी सिन्हा के पहले बॉयफ्रेंड नहीं थे. इससे पहले भी एक्ट्रेस का नाम कइयों के साथ जुड़ा था जो मशहूर एक्टर और बिजनेसमैन थे.

बॉलीवुड के शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के साथ फिल्म दबंग से एक्टिंग डेब्यू किया था. एक्ट्रेस कई बार इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि वो असल में कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं.(pcig-aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा एक्टिंग में नहीं बल्कि फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने सलमान खान के कहने पर फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया था. फिल्मों में करियर बनाने के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन कर सभी को हैरान कर दिया था.(pcig-aslisona)

साल 2010 में दबंग से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का नाम कइयों के साथ जुड़ा था. वो साल 2015 में फिल्म तेवर में कपूर खानदान के वारिस अर्जुन कपूर के साथ दिखी थी. इस फिल्म के दौरान मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर डेट कर रहे हैं.(pcig-aslisona)

सोनाक्षी और अर्जुन कपूर का रिश्ता कुछ खास लंबा नहीं चल पाया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान कपल के रिलेशनशिप की चर्चा थी और फिल्म खत्म होते ही दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली थीं.(pcig-aslisona)

‘हीरामंडी’ फेम सोनाक्षी सिन्हा का नाम अर्जुन कपूर के बाद अन्य कई मशहूर हस्तियों के साथ जुड़ा था. उनकी डेटिंग की खबरें सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह के भाई बंटी सजदेह के साथ भी थी. बंटी सजदेह स्पोर्ट्स और टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक हैं और रूमर्ड कपल की मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी.(pcig-aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म ‘आर राजकुमार’ में शाहिद कपूर के साथ काम किया था. इस फिल्म के दौरान कपल के अफेयर की चर्चाएं थीं. हालांकि दोनों ने कभी इसपर कोई टिप्पणी नहीं की थी. उन दोनों ने अपने रिश्ते पर चुप्पी रखी थी और कभी कोई कमेंट नहीं किया.(pcig-aslisona)

इन एक्टर्स के बाद एक्ट्रेस की लाइफ में बिजनेसमैन आदित्य श्रॉफ की एंट्री हुई थी. आदित्य श्रॉफ फेम सिनेमा के एमडी थे. हालांकि इसपर भी सोनाक्षी ने कभी कोई टिप्पणी नहीं की.(pcig-aslisona)

इन सब अफेयर की चर्चाओं के बाद सोनाक्षी सिन्हा की लाइफ में उनके सच्चे प्यार जहीर इकबाल की एंट्री हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल की मुलाकात सलमान खान द्वारा आयोजित एक पार्टी में हुई थी. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में साथ काम किया था. दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था.(pcig-aslisona)

7 साल तक अपने रिश्ते को दुनिया की नजर से छिपाकर रखने के बाद पिछले साल जून में कपल शादी के बंधन में बंध गया. दोनों ने अपने घर पर सादगी भरे अंदाज में शादी की थी. (pcig-aslisona)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

जहीर इकबाल से पहले सोनाक्षी सिन्हा ने इन लोगों को किया था डेट,



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments