Thursday, January 15, 2026
Homeफूडजापानी माचा टी में ऐसा कौन सा जादू है जो बड़े-बड़े मिनिस्टर...

जापानी माचा टी में ऐसा कौन सा जादू है जो बड़े-बड़े मिनिस्टर हो रहे हैं इसके दीवाने, जानें इसके 7 बेमिसाल फायदे


Last Updated:

Matcha tea benefits: पिछले दिनों जापान के राजदूत ओनो केइची ने राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी को अपने आवास पर एक मुलाकात के दौरान माचा टी सर्व किया. माचा टी एक जापानी पेय है, जो अब दुनिया भर में अपने खा…और पढ़ें

Matcha tea Health Benefits: माचा टी के फायदे, जानें बनाने और पीने का सही तरीकामाचा टी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है.
Matcha tea benefits: पिछले दिनों देश में जापान के राजदूत ओनो केइची (Ono Keiichi) के दिल्सी स्थित आवास पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी का बेहद ही शानदार तरीके से स्वागत किया गया. इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य राजनयिक संबंधों को बढ़ाना, संस्कृति और परंपराओं का आदान-प्रदान करना था. इस मुलाकात के दौरान ओनो केइची ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर दिव्या कुमारी के लिए माचा चाय (Matcha tea) खुद से तैयार करके पीने के लिए सर्व किया. ओनो केइची ने X पर एक पोस्ट भी शेयर की, जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है. आखिर क्या है ये माचा टी, जिसे जापान के लोग खूब पीना पसंद करते हैं? माचा टी के फायदे जानें यहां.

कहां की है माचा टी?
माचा एक जापानी पेय है, जो भारतीय सोशल मीडिया पर भी इन दिनों खूब चर्चा में है. यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है. इस चाय को पीने से शरीर में गजब की ऊर्जा आती है. एक-एक घूंट के साथ आप बेहतर सेहत और तेज ध्यान शक्ति पा सकते हैं. जानिए यहां माचा टी के फायदों के बारे में…





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments