Last Updated:
Matcha tea benefits: पिछले दिनों जापान के राजदूत ओनो केइची ने राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी को अपने आवास पर एक मुलाकात के दौरान माचा टी सर्व किया. माचा टी एक जापानी पेय है, जो अब दुनिया भर में अपने खा…और पढ़ें
माचा टी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है.Matcha tea benefits: पिछले दिनों देश में जापान के राजदूत ओनो केइची (Ono Keiichi) के दिल्सी स्थित आवास पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी का बेहद ही शानदार तरीके से स्वागत किया गया. इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य राजनयिक संबंधों को बढ़ाना, संस्कृति और परंपराओं का आदान-प्रदान करना था. इस मुलाकात के दौरान ओनो केइची ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर दिव्या कुमारी के लिए माचा चाय (Matcha tea) खुद से तैयार करके पीने के लिए सर्व किया. ओनो केइची ने X पर एक पोस्ट भी शेयर की, जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है. आखिर क्या है ये माचा टी, जिसे जापान के लोग खूब पीना पसंद करते हैं? माचा टी के फायदे जानें यहां.
कहां की है माचा टी?
माचा एक जापानी पेय है, जो भारतीय सोशल मीडिया पर भी इन दिनों खूब चर्चा में है. यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है. इस चाय को पीने से शरीर में गजब की ऊर्जा आती है. एक-एक घूंट के साथ आप बेहतर सेहत और तेज ध्यान शक्ति पा सकते हैं. जानिए यहां माचा टी के फायदों के बारे में…
Welcomed H.E. @KumariDiya, Deputy CM of Rajasthan, at my residence and
served her freshly whisked #matcha, in the spirit of Chado – the Way of Tea.🍵
We shared a thoughtful conversation on boosting tourism between Japan and Rajasthan. May our cultural bridges grow ever stronger. pic.twitter.com/A7OEDhlRQ8

