इंटरनेट स्पीड
जापान ने हाल ही में पूरी दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट टेस्ट करके सनसनी फैला दी है। जापान के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NICT) के साइंटिस्ट ने 1.02 पेटाबिट्स यानी लगभग 1,27,500 gbps की स्पीड से इंटरनेट एक्सेस करने का रिकॉर्ड बनाया है। यह स्पीड अमेरिका के एवरेज होम ब्रॉडबैंड स्पीड से 30 लाख गुना ज्यादा है। जापान के साइंटिस्ट ने नई टेक्नोलॉजी से लैस ऑप्टिकल फाइबर के जरिए इतनी स्पीड में इंटरनेट एक्सेस किया है। हालांकि, जापान का नाम सबसे तेज इंटरनेट सर्विस वाले देशों में शामिल नहीं है। वहीं, भारत तो टॉप-20 देशों में भी नहीं है। आइए, जानते हैं किस देश में सबसे तेज इंटरनेट चलता है।
Speedtest.in ग्लोबल इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल इंटरनेट के मामले में UAE का नाम सबसे ऊपर है। इस देश में मोबाइल इंटरनेट की एवरेज स्पीड 546.14 Mbps है। वहीं, होम ब्रॉडबैंड में सिंगापुर सबसे ऊपर है। सिंगापुर में एवरेज होम ब्रॉडबैंड स्पीड 393.15 Mbps है। भारत, अमेरिका, चीन, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देश सबसे ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले देशों में शामिल हैं। यहां टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम किया जा रहा है, लेकिन इन देशों में मोबाइल और होम ब्रॉडबैंड की स्पीड इतनी अच्छी नहीं है।
मोबाइल इंटरनेट स्पीड वाले टॉप 10 देश
- UAE – 546.14 Mbps
- कतर- 517.44 Mbps
- कुवैत – 378.45 Mbps
- बहरीन – 236.77 Mbps
- ब्राजील – 228.89 Mbps
- बुल्गारिया – 224.46 Mbps
- दक्षिण कोरिया – 218.06 Mbps
- चीन – 201.67 Mbps
- साउदी अरब- 198.39 Mbps
- डेनमार्क – 196.27 Mbps
होम ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड वाले टॉप-10 देश
- सिंगापुर – 393.15 Mbps
- हांगकांग- 323.87 Mbps
- फ्रांस – 319.43 Mbps
- चिली- 318.84 Mbps
- UAE – 313.90 Mbps
- आइसलैंड – 299.21 Mbps
- अमेरिका (USA) – 287.59 Mbps
- दक्षिण कोरिया – 279.73 Mbps
- मकाउ- 264.13 Mbps
- रोमानिया – 259.50 Mbps
नोट- ये आंकड़ा स्पीड टेस्ट की वेबसाइट (https://www.speedtest.net/global-index) के मुताबिक है। यह जून 2024 से जून 2025 के बीच का डेटा है।
कहां है भारत का नंबर?
मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत का स्थान 26वें नंबर पर है और यहां की एवरेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड 133.51 Mbps है। होम ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत नेपाल से भी पीछे है। होम ब्रॉडबैंड स्पीड में भारत 98वें नंबर पर आता है। यहां की एवरेज ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड 59.51 Mbps है। वहीं, नेपाल 88वें नंबर पर है और वहां की एवरेज ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड 77.90 Mbps है।
यह भी पढ़ें –
BSNL ने लॉन्च किया 45 दिन वाला सस्ता प्लान, 250 रुपये से कम खर्च में मिलेंगे कई फायदे