Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुडजाह्नवी कपूर को रिप्लेस करेंगी प्रतीभा रांटा? 'दोस्ताना 2' में निभाएंगी लीड...

जाह्नवी कपूर को रिप्लेस करेंगी प्रतीभा रांटा? ‘दोस्ताना 2’ में निभाएंगी लीड रोल, बड़े बदलाव के मिले संकेत


Last Updated:

फिल्म ‘दोस्ताना 2’ काफी विवादों में रही थी. हालांकि, कार्तिक आर्यन अभी भी इसका हिस्सा हैं. विक्रांत मैसी की एंट्री हो चुकी है. अब खबर है कि ‘लापता लेडीज’ फेम प्रतिभा रांटा भी इसका हिस्सा बनने जा रही हैं. अगर ऐसा होता है, तो उन्हें जाह्नवी कपूर वाला रोल मिलेगा.

ख़बरें फटाफट

प्रतिभा रांटा ‘लापता लेडीज’ से मशहूर हुई थीं.

नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन की ‘दोस्ताना 2’ तब से सुर्खियों में है, जब से इसकी घोषणा हुई थी. कई बदलावों की वजह से इस प्रोजेक्ट में देरी हुई है. विक्रांत मैसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. अब एक नई कास्ट अपडेट सामने आई है. चर्चाएं हैं कि ‘लापता लेडीज’ की स्टार प्रतीभा रांटा को फीमेल लीड के लिए संपर्क किया गया है. प्रतीभा रांटा से रोल के लिए बातचीत चल रही है.

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, जाह्नवी भी प्रोजेक्ट से बाहर हो गई हैं और अपने पहले से तय कमिटमेंट्स के कारण उनके वापस आने की संभावना नहीं है. प्रतीभा अपनी डेब्यू फिल्म ‘लापता लेडीज’ से नई सेंसेशन बन गई हैं. ‘दोस्ताना 2’ को लेकर हाल में विक्रांत मैसी ने खुलासा किया कि ‘दोस्ताना 2’ वाकई बन रही है और यह धर्मा प्रोडक्शंस के साथ उनकी पहली फिल्म है.

जब विवादों से घिरी फिल्म ‘दोस्ताना 2’
लक्ष्य भी ‘दोस्ताना 2’ का हिस्सा हैं, जिन्हें साल 2019 में धर्मा ने लॉन्च किया था, लेकिन कई रुकावटों की वजह से उनका बिग स्क्रीन पर डेब्यू देरी से हुआ. पहले, ‘दोस्ताना 2’ में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर को लक्ष्य के साथ कास्ट किया गया था. कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच विवाद की खबरें सामने आई थीं. कार्तिक को जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म में अभिनय करना था. हालांकि, 2021 में रिपोर्ट आई कि कार्तिक अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. बाद में धर्मा प्रोडक्शंस ने एक ऑफिशियल बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि हम ‘दोस्ताना 2’ को रीकास्ट करेंगे.

कार्तिक ने जब विवाद पर तोड़ी थी चुप्पी
कार्तिक ने लल्लनटॉप से बात करते हुए कहा, ‘देखिए, वो बहुत पुरानी बात हो गई. कई बार बहुत मिसकम्युनिकेशन होता है और कई बार बहुत चीजें आउट ऑफ प्रपोर्शन भी चली जाती हैं.’ कार्तिक ने कहा कि वह केवल अपने काम पर ध्यान देना चाहते हैं. वे बोले थे, ‘मैं तब भी साइलेंट था और अब भी साइलेंट हूं उन बातों पर. मैं बस 100 फीसदी काम करता हूं, लेकिन जब भी ऐसी कोई खबर आती है या कोई कंट्रोवर्सी होती है तो मैं अपने शेल में रहता हूं, मैं शांत रहता हूं. मैं उन चीजों में ज्यादा नहीं घुसता हूं और ना कुछ प्रूव करने से मुझे कुछ मिलता है.’

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

जाह्नवी कपूर को रिप्लेस करेंगी प्रतीभा रांटा? बड़े बदलाव के मिले संकेत



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments