Monday, July 21, 2025
Homeबॉलीवुडजितेंद्र की 'भाभी', 1970 में दी ऐसी ब्लॉकबस्टर, बला की खूबसूरत एक्ट्रेस...

जितेंद्र की ‘भाभी’, 1970 में दी ऐसी ब्लॉकबस्टर, बला की खूबसूरत एक्ट्रेस ने बचा लिया था शत्रुघ्न सिन्हा का करियर


Last Updated:

हिंदी सिनेमा की वो हसीन और दिलकश अदाकाराओं में शुमार एक्ट्रेस, जिसकी बला की खूबसूरती की मिसाल दी जाती थी. एक्टिंग के दम पर भी अपनी अदाओं से लाखों दिलों पर राज किया करती थीं. एक फिल्म से तो एक्ट्रेस ने शत्रुघ्न …और पढ़ें

देवानंद संग भी एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं.

हाइलाइट्स

  • संजीव कुमार संग ये एक्ट्रेस ब्लॉकबस्टर दे चुकी हैं.
  • अमिताभ बच्चन के साथ भी ये एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं.
  • राजेश खन्ना संग तो एक्ट्रेस की जोड़ी हिट थी.
नई दिल्ली. 60 और 70 के दशक की वो बला की खूबसूरत एक्ट्रेस, मासूम चेहरा, चुलबुली मुस्कान और बेमिसाल अंदाज से लोगों के दिलों को घायल कर देती थीं. उनका फैशनल उस दौर का स्टाइल स्टेटमेंट बन जाता था. शत्रुघ्न सिन्हा को स्टार बनाने में एक्ट्रेस का बड़ा हाथ रहा.

इस नामी एक्ट्रेस ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. 60-70 दशक के दशक में तो इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट की गारंटी मानी जाती थीं. अपने अभिनय सफर में कई हिट फिल्में भी दी और एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग जगह बनाई. 1970 में आई फिल्म ‘खिलौना’ में तो इस एक्ट्रस ने इतिहास ही रच दिया था. एक्ट्रेस ने इस फिल्म से शत्रुघ्न सिन्हा का डूबता करियर बचा लिया था.

65 साल का सुपरस्टार, हर उम्र की लड़की जिस पर मर मिटने को है तैयार, अब विलेन बनकर रजनीकांत से लेगा पंगा

जितेंद्र की भाभी बनकर हिला दिया बॉक्स ऑफिस

हम जिस कमसिन हसीना की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं, अपने दौर की बला की खूबसूरत एक्ट्रेस मुमताज हैं. आज भी वह उम्र के इस पड़ाव पर आकर लोगों का दिल जीत रही हैं. साल 1970 में वह फिल्म खिलौना में नजर आई थीं. फिल्म में उन्होंने जितेंद्र की भाभी का रोल अदा किया था. लीड रोल में संजीव कुमार नजर आए थे. संजीव कुमार ने तो फिल्म में अपने किरदार को अमर बना दिया था. फिल्म में जितेंद्र संजीव कुमार के भाई के रोल में नजर आए थे. फिल्म उस दौर की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. जितेंद्र की भाभी के रोल में मुमताज को इतना पसंद किया गया था कि इस फिल्म के बाद उनके करियर को नई दिशा मिली थी.
Mumtaz, highest paid actress of 60 70s Mumtaz, Mumtaz quit acting for millionaire Mayur Madhvani, Mumtaz husband Mayur Madhvani, Mumtaz in laws made condition of not working for marriage, why mumtaz quit acting, Mumtaz age, Mumtaz husband, Mumtaz family, Mumtaz Films, mumtaz shammi kapoor, मुमताज, मुमताज ने क्यों छोड़ी एक्टिंग, मुमताज के ससुरालवालों ने रखी थी शर्त, क्यों मुमताज ने की शादी, लालची नहीं थे मुमताज के घरवाले, कौन हैं मुमताज के पति
हर रोल में फिट हो जाती थीं एक्ट्रेस

बचाया था शत्रुघ्न सिन्हा का करियर

इस फिल्म में मुमताज के कहने पर ही शत्रुघ्न सिन्हा को भी काम मिला था. लेकिन काफी समय तक सेट पर आने के बाद भी उनका कोई सीन शूट नहीं हुआ तो वह भड़क उठे. उनके इस व्यवहार के चलते उन्हें फिल्म से बाहर करने का मन बना लिया था. मुमताज को जब ये बात पता चला तो उन्होंने साफ कर दिया था कि शत्रुघ्न सिन्हा को निकाला तो वह भी ये फिल्म छोड़ देंगी. अगर एक्टर के हाथ से ये फिल्म छूट जाती तो शायद उनका करियर ठप हो जाता. इस फिल्म के बाद उनके अभिनय को पहचाना गया और उन्हें अच्छा काम मिलने लगा था.

बता दें कि मुमताज ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन साल 1970 में आई ‘खिलौना’ उनके करियर के लिए संजीवनी बूटी साबित हुई थी. एक वक्त तो वो भी रहा जब वह इंडस्ट्री की सबसे महंगी हीरोइन बन गईं थीं.

homeentertainment

जितेंद्र की ‘भाभी’, 1970 में दी ऐसी ब्लॉकबस्टर, शत्रुघ्न सिन्हा के लिए…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments