Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यमध्यप्रदेशजिला पंचायत सीईओ ने सुरी सचिव को किया निलंबित: रिश्वत मांगने...

जिला पंचायत सीईओ ने सुरी सचिव को किया निलंबित: रिश्वत मांगने और कर्तव्यों में लापरवाही की शिकायतों पर कार्रवाई – Mandsaur News



मंदसौर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत सुरी के सचिव ओमप्रकाश गुर्जर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जनपद पंचायत मंदसौर के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।

.

प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया है कि सचिव गुर्जर का आचरण और व्यवहार ग्रामवासियों के प्रति संतोषजनक नहीं पाया गया। उनके खिलाफ ग्राम पंचायत सुरी के निवासियों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों में हितग्राहियों से रिश्वत मांगने के आरोप शामिल थे, जिनके वीडियो साक्ष्य भी प्रस्तुत किए गए थे।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मंदसौर के प्रतिवेदन से यह भी स्पष्ट हुआ कि सचिव ने अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरती। उन्होंने ग्रामीणजनों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ नहीं दिलाया और वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना की।

इन गंभीर कृत्यों को देखते हुए, ओमप्रकाश गुर्जर को म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1999 के भाग-2 (क) एवं (ख) के प्रावधानों के तहत निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि के दौरान, ओमप्रकाश को शासन के नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत मंदसौर निर्धारित किया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments