Last Updated:
Bollywood Blockbuster Movies : कई डायरेक्टर दर्शकों की नब्ज, इमोशन को ध्यान में रखकर फिल्म बनाते हैं. कई सीन बतौर दर्शक शूट करते हैं, फिर चाहे उसके लिए कितना भी जोखिम क्यों ना उठाना पड़े. 24 साल पहले आई एक फिल्म के एक सीन पर पूरी यूनिट को ऐतराज था. तीन घंटे तक शूटिंग रोक दी गई थी. पूरी यूनिट डायरेक्टर की राय से असहमत थी लेकिन उन्होंने सिर्फ अपने दिल की आवाज सुनी और सीन को शूट करते हुए फिल्म बनाई. फिर वही सीन आइकॉनिक बन गया. फिल्म ने रिलीज होते ही इतिहास रच दिया था. यह फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकली थी. आइये जानते हैं इस फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा…
मुंबई. बॉलीवुड में क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी ने हमेशा दर्शकों का दिल खुश किया है. 2001 में ऐसी ही एक फिल्म सिनेमाघरों में आई थी जिसने सही मायने में गदर मचा दिया था. फिल्म का एक सीन तो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था. हमेशा के लिए यह सीन दर्शकों के दिल में बस गया. थिएटर्स में इस सीन पर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगते थे. जी हां, हम बात कर रहे हैं अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा’ की.
अनिल शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया, ‘जब मैं गदर का हैंडपंप वाला सीन कर रहा था तो सबको ऐतराज था. सबका कहना था कि यह सीन नहीं करना है. दो-तीन घंटे शूटिंग रुकी रही थी. सब कह रहे थे कि सीन अतार्किक है. मैंने एक उदाहरण दिया. कहा कि ‘हीरो पाकिस्तान जिंदाबाद बोल रहा है, इस्लाम कबूल करने के लिए उसे कहा जा रहा है, उससे हिंदुस्तान मुर्दाबाद बोलने के लिए कहा जा रहा है, मुझे ऐसा गुस्सा आ रहा है कि बिल्डिंग ही उखाड़ दूं. हनुमान जी ने भी इमोशन में पहाड़ उखाड़ दिया था. तारा सिंह हनुमान जी तो नहीं हो सकता लेकिन इमोशन तो उतना ही हाई हो सकता है. तो वह हैंडपंप क्यों नहीं उखाड़ सकता? मैं अड़ गया. कई बार आपकी रचनात्मक बहस होती है. कई लोग आपसे सहमत होते हैं और कई लोग असहमत.’

हैंडपंप सीन पहले किसी भी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आया था. अनिल शर्मा ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था, ‘वहां पर पहले फव्वारा लगा हुआ था. गुस्से में सनी देओल को उसे ही उखाड़ना था. फिर मेरे मन में विचार आया कि हीरो फव्वारे तक पहुंचेगा कैसे? फिर उसे उखाड़ेगा कैसे? फिर मेरे मन में हैंडपंप का विचार आया. मैंने उसी जगह पर हैंडपंप लगवाया. यूनिट के लोग बोले कि हैंडपंप नहीं हो सकता. मैंने कहा कि मेरा इमोशन है, मुझे यह सीन करने दीजिए. मैंने कहा कि पब्लिक को इतना मालूम है कि सनी देओल हैंडपंप उखाड़कर फेंकेगा. और वो सीन फिल्म से भी बड़ा बन गया.’
गदर फिल्म को 15 जून 2001 में रिलीज किया गया था. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग शक्तिमान तलवार ने लिखे थे. म्यूजिक उत्तम सिंह का था और गीतकार आनंद बख्शी थे. फिल्म का म्यूजिक ब्लॉकबस्टर रहा था. सभी गाने सुपरहिट थे. फिल्म में कुल 7 गाने रखे गए थे.
फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा यूपी के मथुरा शहर के रहने वाले हैं. गदर से पहले वह धर्मेंद्र के साथ हुकूमत, ऐलान-ए-जंग, और फरिश्ता जैसी हिट फिल्में बना चुके थे. गदर फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपये रखा गया था. फिल्म ने करीब 133 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यह हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा सक्सेसफुल फिल्म में से एक है.

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

