Last Updated:
7 Famous Actresses Photos Of 90s: आज हम आपको 90 के दशक की 7 मशहूर अभिनेत्रियों की 3 दशक पुरानी कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इनमें से कई अभिनेत्रियां आज भी फिट हैं, जबकि कुछ को पहचानना मुश्किल है.
नई दिल्ली. माधुरी दीक्षित से लेकर करिश्मा कपूर तक… 90 के दशक में ऐसी कई अभिनेत्रियां थीं जिन पर लोग दिल खोलकर प्यार लुटाते थे. आज हम आपको उन्हीं 7 मशहूर अभिनेत्रियों की 3 दशक पुरानी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इतना ही नहीं, अगर आप आज अभिनेत्री नंबर 3 की तस्वीर देखेंगे, तो उन्हें पहचान नहीं पाएंगे.

1. माधुरी दीक्षित ने 1984 में फिल्म ‘अबोध’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने एक भोली-भाली नई नवेली दुल्हन की भूमिका निभाई थी जो वैवाहिक जीवन में ढल रही है. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी. इसके बाद उन्होंने हिट फिल्मों की लाइन लगा दी थी. आज 58 साल की हो चुकी हैं, उनकी फिटनेस देख हर कोई हैरान रहता है.

2. जूही चावला की बॉलीवुड में पहली फिल्म 1986 में रिलीज हुई ‘सल्तनत’ थी, हालांकि इस फिल्म में उनकी भूमिका छोटी थी, लेकिन 1988 की हिट ‘तयामत से कयामत तक’ ने उन्हें एक नया मुकाम दिलाया था. जूही का नाम 90 के दशक में मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार था. आज जूही चावला 57 साल की हो चुकी हैं.

3. अनु अग्रवाल की पहली फिल्म 1990 की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी’ थी. इस फिल्म में उन्होंने राहुल रॉय के साथ अभिनय किया, जो एक बड़ी सफलता रही और इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात मशहूर बना दिया था, हालांकि उसके बाद अनु का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा और फिर एक बड़ी घटना के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थीं. आज अगर आप उन्हें देखेंगे तो शायद पहचान भी नहीं पाएं, क्योंकि 56 साल की उम्र में उनका चेहरा काफी बदल चुका है.

4. करिश्मा कपूर की पहली फिल्म ‘प्रेम कैदी’ थी, जो 1991 में रिलीज हुई थी. उस समय वह 17 साल की थीं और उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने वाली पहली कपूर बेटी बनकर एक पारिवारिक परंपरा को तोड़ दिया था. करिश्मा ने भी 90 के दशक में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया था और उन्हें आज भी लोग काफी पसंद करते हैं. करिश्मा 51 साल की हैं.

5. सुष्मिता सेन की पहली फिल्म ‘दस्तक’ थी, जो 1996 में महेश भट्ट द्वारा निर्देशित एक बॉलीवुड साइको थ्रिलर थी. सुष्मिता की तब की तस्वीर और आज की तस्वीर देख कोई भी धोखा खा सकता है, क्योंकि 49 साल की उम्र में उनका चेहरा पहले से काफी बदल चुका है, लेकिन फिटनेस के मामले में वह आज भी खुद को मेनटेन की हुई हैं.

6. काजोल की पहली फिल्म ‘बेखुदी’ थी, जो 1992 में रिलीज हुई थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी. उस वक्त काजोल महज 16 साल की थीं. अगले ही साल आई उनकी फिल्म ‘बाजीगर’ ने उन्हें रातोंरात मशहूर बना दिया था. बता दें, काजोल अब 50 साल की हो चुकी हैं और उनके लुक में भी काफी फर्क देखने को मिलता है.

7. मनीषा कोइराला की पहली फिल्म नोपाली में थी. उन्होंने 1989 में रिलीज हुई नेपाली फिल्म ‘फेरी भेटौला’ से एक्टिंग में कदम रखा था. वहीं, 1991 में आई सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सौदागर’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. मनीषा आज 54 साल की हो चुकी हैं.