Last Updated:
फराह खान ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में बनाई है. लेकिन अब वह व्लॉग बनाती नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि वह उस फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्ट, कोरियोग्राफर और जूनियर डांसर के रूप में काम कर चुकी हैं.
नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने करियर की शुरुआत आमिर खान और सलमान खान की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से की थी. अब उन्होंने खुलासा किया है उस फिल्म के लिए उन्हें फीस तक नहीं मिली थी.
पहली फिल्म से नहीं मिली थी फीस
ये कहना गलत नहीं होगा कि फराह खान टैलेंट का भंडार हैं.डायरेक्टर होने के साथ-साथ वह कंटेंट क्रिएटर भी हैं. इन दिनों वह यूट्यूब चैनल पर कुकिंग व्लॉग को लेकर भी सु्र्खियों में रहती हैं. वह अक्सर सेलिब्रिटी के घर जाती हैं और इस बार वह जाने माने सिंगर शान के घर पहुंचीं. इस दौरान फराह खान ने फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ के बारे में मुस्कुराते हुए बताया, ‘शान ने जो पहली फिल्म की थी, वह ‘जो जीता वही सिकंदर’ थी और फिल्म में मैं एक जूनियर डांसर थी.’ जिसके मुझे अब तक फीस नहीं मिली.
दीपक तिजोरी संग दिया था किसिंग सीन
अपनी बात आगे रखते हुए फराह ने बताया, ‘सच कहूं तो मैंने इसी फिल्म से बतौर असिस्टेंट डायरेक्ट काम शुरू किया था. लेकिन जब उनके पास डांसर्स की कमी हुई तो उन्होंने कोरियोग्राफी में और डांसर नहीं आते थे तो मुझे कैमरे के सामने धकेल देते थे. एक सीन तो ऐसा भी है जहां दीपक तिजोरी ने मुझे किस किया. वो किसी और लड़की को करना था. लेकिन उसने मना किया और उसके बाद फिर मुझे Kiss किया गया.’ शान ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें बहुत कम पैसे मिले थे. ये सुनते ही फराह ने कहा कि तुम्हें कम तो मिले मुझे तो मिले ही नहीं.’
बता दें कि उस दौर में दीपक तिजोरी की बहुत डिमांड हुआ करती थीं. वह हर फिल्म में नजर आते थे. जैकी श्रॉफ और जूही चावला की फिल्म आईना में भी वह जैकी के भाई के रोल में नजर आए थे. कई हिट देने के बाद भी उनका करियर सही दिशा की ओर नहीं जा सका.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें

