Monday, July 7, 2025
Homeराज्यराजस्तानजोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक की सुनवाई पहुंचे 60 परिवादी: डॉ....

जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक की सुनवाई पहुंचे 60 परिवादी: डॉ. डेलू बोले- घरेलू, कृषि और PHED के पेजयल कनेक्शन जल्द करें – Barmer News


जोधपुर डिस्कॉम, जोधपुर के प्रबंध निदेशक डॉ. बी.एल. डेलू की अध्यक्षता में जन सुनवाई और विभागीय समीक्षा मीटिंग का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अतंतराम विश्नोई सहित जन प्रतिनिधि मौजूद रहें। वहीं विभागीय

.

बैठक में प्रबंध निदेशक डॉ. डेलू ने विभागीय अधिकारियों के राजस्व वसूली प्रगति की समीक्षा करते हुए आवंटित लक्ष्य शत-प्रतिशत अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा- बकाया राशि वसूली के कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिक लाइट छीजत वाले उपखण्ड अधिकारियों को इसकी सघन मॉनिटरिंग कर छीजत को कंट्रोल करने के निर्देश दिए।

मीटिंग के दौरान घरेलू कनेक्शन जारी करने, खराब मीटर बदलने, आरडीएसएस कार्य, कृषि कनेक्शन, पीएचईडी के पेयजल स्त्रोतो के कनेक्शन, स्मार्ट मीटर, पीएम सूर्य घर योजना, सतर्कता जांच, जले हुए ट्रांसफॉर्मर बदलने के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के साथ ही प्रसारण निगम के विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

डिस्कॉम के अधिकारियों के साथ की समीक्षा मीटिंग। कलेक्टर टीना डाबी पहुंची।

कुसुम के प्रोजेक्ट पूर्ण कराने में सहयोग करावें

मीटिंग में प्रबंध निदेशक डॉ.. बी.एल. डेलू ने कहा- कुसुम ए व सी के तहत लग रहे विभिन्न सोलर प्लांट से जहां आमजन को निर्बाध लाइट आपूर्ति के साथ ही सरकार व आमजन को सस्ती बिजली मिल पाएंगी। इसलिए बाड़मेर जिले में कुसुम योजना के तहत लग रहे प्लांट के कार्यों में किसी प्रकार को इश्यू होने पर उनका सहयोग कर उनकी समस्या दूर करवाएं ताकि कार्य शीघ्र पूर्ण हो सके।

संपर्क पोर्टल की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करे

मीटिंग के दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी ने संपर्क पोर्टल की शिकायतों का त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण के लिए जरूरी हैं कि परिवादी से बात करके उनकी समस्या पर विभागीय कार्रवाई कर उन्हें यथासंभव संतुष्ट करे। जिससे असंतुष्ट परिवादों की संख्या कम हो।

जनसुनवाई में 60 परिवादियों की हुई सुनवाई

समीक्षा बैठक से पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ. डेलू ने जन सुनवाई की गई। इसमें कुल 60 परिवादी आए। जिसमें घरेलू कनेक्शन, कृषि कनेक्शन, वॉल्टेज की समस्या के समाधान के लिए ट्रांसफॉर्मर लगाने, बिल संशोधन करने सहित कई समस्याएं आई। इसमें बालोतरा व जैसलमेर जिले के भी कुछ परिवादी जनसुनवाई में शामिल हुए।

प्रबंध निदेशक डॉ. डेलू ने की जनसुनवाई।

प्रबंध निदेशक डॉ. डेलू ने की जनसुनवाई।

चौहटन विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने रखी मांगे

जन सुनवाई के बाद चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तराम विश्नोई द्वारा बकाया घरेलू कनेक्शन जारी करने, लंबित कृषि कनेक्शनों शीघ्र जारी करने, जले हुए ट्रांसफाॅर्मर को समय पर बदलने, प्रसारण व वितरण निगम के विभिन्न जीएसएस के कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने की मांगों के संबंध में प्रबंध निदेशक महोदय से चर्चा की।

यह अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक के दौरान मुख्य अभियंता बाड़मेर जोन एन.के. जोशी द्वारा पीपीटी के माध्यम से योजनाओं की प्रगति के बारे में अवगत कराया। बैठक में अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अशोक कुमार मीना, प्रावैधिक सहायक जोधपुर प्रकाश जैन, प्रसारण निगम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता उदयसिंह मीना, अधीक्षण अभियंता पीपीएम जोधपुर ए.के. रमणानी, मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी जोधपुर के.एल. रेगर, सहित बाड़मेर वृत के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता एवं सहायक राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments