पहाड़ी थाना पुलिस ने ‘ऑपरेशंस एंटी वायरस’ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सतवाड़ी से समसलका जाने वाले रास्ते पर ज्वार के पुंज की आड़ में की गई। पुलिस को देखकर दो अन्य ठग मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार आर
.
थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ साइबर ठग सतवाड़ी से समसलका के बीच ज्वार के पुंज की आड़ में बैठकर ठगी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने सादी वर्दी में दो पुलिसकर्मियों को भेजकर ठगों की निगरानी कराई।
निगरानी के बाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से पांच एंड्रॉयड मोबाइल फोन और पांच फर्जी सिम कार्ड जब्त किए गए।
पुलिस द्वारा जब्त किए गए मोबाइलों की गहन जांच पड़ताल में सामने आया कि इन ठगों ने सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाकर नौ लाख रुपए की ठगी की है। पुलिस ने गिरफ्तार पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार हुए ठगों की तलाश जारी है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

