Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशझांसी मंडल में 13 जून को रद्द रहेंगी 6 ट्रेनें: हरपालपुर-महोबा...

झांसी मंडल में 13 जून को रद्द रहेंगी 6 ट्रेनें: हरपालपुर-महोबा जाने के लिए उदयपुर-खजुराहो इंतरसिटी में भी न बैठें, रुट बदला है, रेलवे ने जारी किया अलर्ट – Jhansi News



स्पीड ट्रायल की तैयारी में जुटा रेल प्रशासन

झांसी मंडल के मानिकपुर रेलमार्ग पर ट्रैक के दोहरीकरण के बाद अब यहां ट्रेनों को चलाने से पहले स्पीड ट्रायल किया जा रहा है। इसके चलते इस रूट पर चलने वालीं 6 ट्रेनों का संचालन रेलवे ने निरस्त कर दिया है। वहीं, कई ट्रेन को देरी से चलाने की घोषणा की है। य

.

झांसी-प्रयागराज रेल लाइन पर ट्रैक का दोहरीकरण भी तेजी से किया जा रहा है। अभी तक कई सेक्शन का दोहरीकरण होने के साथ ही वहां ट्रक पर ट्रेनों की रफ्तार को 75 से बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक किया गया है। वहीं, अब झांसी से सटे बरुआसागर-टेहरका के बीच भी दूसरी लाइन का काम पूरा हो चुका है। साथ ही यहां बिजली से ट्रेन चलाने के लिए लाइन बी बिछाई जा रही है। ऐसे में किसी को नुकसान न पहुंचे, इसको लेकर रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। वहीं, 13 जून को पटरी पर किस रफ्तार से ट्रेन को दौड़ाया जा सकता है, इसका निरीक्षण करने मुख्य संरक्षा आयुक्त झांसी पहुंच रहे हैं। वह यहां ट्रैक की राइडिंग स्पीड मापने के लिए 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन को नए ट्रैक पर स्पीड ट्रायल के लिए चलवाएंगे। इसके बाद ट्रैक की स्थिति का जायजा लेकर ये निर्धारित करेंगे कि नए ट्रैक पर कितनी रफ्तार से ट्रेन को चलाया जा सकता है। मुख्य संरक्षा आयुक्त की हरी झंडी मिलने के बाद ही नए ट्रैक पर ट्रेनें चल सकेंगी। इसी स्पीड ट्रायल को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 6 ट्रेनों के निरस्तीकरण को मंजूरी दे दी है। ऐसे में इस रूट पर यात्रा करने वालों को असुविधा न हो इसके लिए रेलवे ने पहले से अलर्ट जारी कर दिया है।

ट्रैक के आसपास तैनात होंगे RPF जवान

बता दें कि जब भी नई पटरी पर स्पीड ट्रायल किया जाता है तो वहां सभी सुरक्षा मानकों को अपनाया जाता है। ऐसे में रेलवे की ओर से बरुआसागर-टेहरका के बीच रहने वाले सभी आसपास के ग्रामीणों को अलर्ट जारी कर दिया है कि वह अपने मवेशी पटरी के पास न आने दें। इसके अलावा स्पीड ट्रायल के दौरान ट्रैक के आसपास रेल सुरक्षा बल के जवानों को भी तैनात किया जाएगा।

ये ट्रेन 12 और 13 जून को नहीं चलेगी

• ट्रेन नंबर 11802 प्रयागराज-ग्वालियर एक्सप्रेस।

• ट्रेन नंबर 11801 ग्वालियर-प्रयागराज एक्सप्रेस।

• ट्रेन नंबर 64613 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांदा मेमू।

• ट्रेन नंबर 64614 बांदा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू।

• ट्रेन नंबर 64611 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मानिकपुर मेमू।

• ट्रेन नंबर 64612 मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू।

बदले रास्ते से चलेगी उदयपुर-खजुराहो इंतरसिटी एक्सप्रेस

• ट्रेन नंबर 19666 उदयपुर-खजुराहो इंतरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित रुट की जगह 12 जून को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से ललितपुर रुट से उदयपुरा-टीकमगढ़ होते हुए खजुराहो पहुंचेगी। ये ट्रेन बरुआसागर-निवाड़ी-महोबा के रास्ते नहीं चलेगी।

• ट्रेन नंबर 19665 खजुराहो-उदयपुर इंतरसिटी एक्सप्रेस 13 जून को खजुराहो से टीकमगढ़-उदयपुरा-ललितपुर होते हुए झांसी पहुंचेगी। ये ट्रेन महोबा-निवाड़ी-बरुआसागर से नहीं आएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments