Last Updated:
Indigo Flight News: रायपुर से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E 6313 को धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के कारण लैंडिंग रद्द करनी पड़ी. विमान ने सुरक्षित रूप से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने से पहले कई चक्कर लगाए.
खराब मौसम के कारण इंडिगो को फ्लाइट की लैंडिंग टालनी पड़ी.
हाइलाइट्स
- इंडिगो फ्लाइट 6E 6313 को धूल भरी आंधी का सामना करना पड़ा.
- तेज हवाओं के कारण लैंडिंग रद्द करनी पड़ी.
- विमान ने सुरक्षित रूप से दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड किया.
नई दिल्ली: रायपुर से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट में सवार यात्रियों को उस समय डर का सामना करना पड़ा, जब राजधानी में रविवार को अचानक धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के कारण विमान को अपनी लैंडिंग रद्द करनी पड़ी. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 6313 इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने से कुछ ही मिनट दूर थी, जब पायलट ने हवा की गति 80 किमी/घंटा तक होने की घोषणा की, जिससे सुरक्षा के लिए विमान को वापस मोड़ना पड़ा.
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम की स्थिति में सुधार होने के बाद विमान ने कुछ देर तक आसमान में चक्कर लगाया और आखिरकार सुरक्षित रूप से उतर गया. पायलट ने घोषणा की कि हवा की गति 80 किमी/घंटा तक थी. घोषणा के साथ ही, उन्होंने दिल्ली हवाई अड्डे के लिए उड़ान रोक दी और मौसम साफ होने तक प्लेन की ऊंचाई बढ़ाते हुए उड़ान को जारी रखा.
#WATCH | An IndiGo flight number 6E 6313 from Raipur to Delhi experienced turbulence due to a duststorm, prompting the pilot to climb up again when the aircraft was about to touch down at Delhi airport. The aircraft landed safely at Delhi airport after making many circuits in the… pic.twitter.com/TtDUwIH79b
— ANI (@ANI) June 1, 2025

