Monday, July 21, 2025
Homeखेलटीम इंडिया को 440 वोल्ट का झटका, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से...

टीम इंडिया को 440 वोल्ट का झटका, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर स्टार प्लेयर


इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक और झटका लगा है. नितीश कुमार रेड्डी सीरीज से बाहर हो गए हैं. नितीश मैनचेस्टर में भारतीय टीम के साथ पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने रविवार को ट्रेनिंग सेशन में भाग नहीं लिया था. नितीश के सीरीज से बाहर होने की खबर ऐसे समय में आई है जब आकाशदीप और अर्शदीप सिंह के चोटिल होने की खबर पहले ही टीम इंडिया को झटका दे चुकी है. नितीश की चोट से जुड़ी स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की गई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक नितीश कुमार रेड्डी को लिगामेंट्स संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि BCCI ने इस विषय पर अभी तक कुछ नहीं कहा है. नितीश की इस चोट से टीम इंडिया के सामने बढ़िया प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन तैयार करने में जरूर दिक्कतें आने वाली हैं. बताते चलें कि चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है.

एक तरफ चौथे टेस्ट में आकाशदीप के खेलने पर सवालिया निशान हैं, वहीं अर्शदीप के बाएं हाथ पर टांके आए हैं. बताते चलें कि अर्शदीप को अभ्यास के समय चोट आई थी, वहीं अब नितीश के सीरीज से बाहर होने से भारतीय टीम पर सीरीज हारने का खतरा मंडराने लगा है. इस बीच अंशुल कंबोज मैनचेस्टर में टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं, लेकिन सवाल है कि भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में सही बैलेंस कैसे ला पाएगी.

गेंदबाजी अटैक की बात करें तो भारतीय टीम के पास अभी प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर बेंच पर बैठे हैं. मैनचेस्टर में भारतीय टीम का स्वागत बारिश ने किया था, जिसके चलते टीम ने इंडोर अभ्यास भी किया. अगले पूरे सप्ताह मैनचेस्टर में बारिश का अनुमान जताया गया है, ऐसे में संभव है कि भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें:

बल्ले की आवाज जैसे बंदूक की गोली…, वैभव सूर्यवंशी के लिए दिग्गज ने दिखाई रिस्पेक्ट; जानें क्या कहा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments