उदयपुर में आज हुई कार्यशाला में प्रदेश के डाइट के प्रधानाचार्य शामिल हुए
राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (RSCERT) में सोमवार को समीक्षा एवं क्षमता संवर्धन कार्यशाला आयोजित की गई।
.
कार्यशाला का उद्देश्य अप्रेल से जून माह में किये गए कार्यों की डेटा आधारित समीक्षा व प्रधानाचार्यों का नेशनल एजुकेशन पॉलिसी व टीम बिल्डिंग पर क्षमता संवर्धन किया गया। इसमें 33 डाइट प्रधानाचार्य या उनके प्रतिनिधियों ने उत्साह के साथ सक्रिय भागीदारी निभाई।
परिषद की निदेशक श्वेता फगेड़िया ने सभी डाइट प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण के प्रभावी क्रियान्वयन, स्वयं को अपडेट रखने व बजट के समुचित उपयोग के लिए निर्देश प्रदान किए।
नवाचारों के बारे में बताया
कार्यशाला को प्रोफेसर अरुण शर्मा ने सभी को प्रेरित करते हुए टीम निर्माण, सीखने की प्रक्रिया, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी, बेस्ट प्रेक्टिस व नवाचार के बारे में विस्तार से बताया।
शिक्षक शिक्षा प्रभाग से डॉ उदय लाल नागदा, चेनाराम सीरवी ने भी योजना एवं क्रियान्वयन पर संभागियों से चर्चा की। परिषद से गौरव गोस्वामी ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। एड इंडिया व पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने डाइट पोर्टल व त्रैमासिक डेटा विश्लेषण साझा करते हुए सहयोग प्रदान किया।
कार्यशाला में डायरेक्टर श्वेता फगेड़िया और अन्य वक्ता