टीवी स्क्रीन
घर में टीवी स्क्रीन गंदा होना आम बात है। हर सप्ताह टीवी स्क्रीन को क्लीन करने की जरूरत होती है। ऐसा नहीं करने पर तस्वीरें साफ दिखाई नहीं देती और टीवी देखने में मजा नहीं आता है। टीवी स्क्रीन गंदा होने पर बहुत सारे लोग क्लीन करने के लिए पेपर टॉवल या टिशू पेपर, घरेलू ग्लास क्लीनर, रफ कपड़े, स्पॉन्ज, क्लीनिंग पाउडर आदि का इस्तेमाल करते हैं। यह बिल्कुल गलत है। इससे आपका टीवी स्क्रीन खराब हो सकता है क्योंकि स्मार्ट टीवी में LED, OLED और QLED जैसे हाई-टेक डिस्प्ले लगे होते हैं, जिनकी कोटिंग्स बहुत नाज़ुक होती हैं। गलत चीज से स्क्रीन को साफ करने से ये खराब हो सकत है। आइए जानते हैं कि टीवी स्क्रीन क्लीन करने में किन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और साफ करने का स्मार्ट तरीका क्या है?
इन चीजों का इस्तेमाल न करें
1. पेपर टॉवल या टिशू पेपर
बहुत से लोग टीवी स्क्रीन को क्लीन करने में पेपर टॉवल या टिशू का इस्तेमाल करते हैं। ये स्क्रीन की सतह को माइक्रो स्क्रैच कर सकते हैं। इससे धीरे-धीरे स्क्रीन पर धुंधलापन आ सकता है। इससे साफ करने से बचना चाहिए।
2. घरेलू ग्लास क्लीनर
टीवी की स्क्रीन साधारण कांच जैसी नहीं होती। अमोनिया या अल्कोहल वाले ग्लास क्लीनर स्क्रीन की प्रोटेक्टिव कोटिंग को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे डिस्प्ले पीला या धुंधला पड़ सकता है।
3. अल्कोहल आधारित क्लीनर
अल्कोहल आधारित क्लीनर OLED और QLED जैसी संवेदनशील स्क्रीन के लिए बेहद खतरनाक हो सकते हैं। ये कोटिंग को धीरे-धीरे घिस देते हैं।
4. रफ कपड़े
डिशक्लॉथ या रसोई के कपड़े भले ही साफ दिखें, लेकिन उनमें मौजूद महीन कण स्क्रीन को खरोंच सकते हैं। स्क्रबर वाला स्पॉन्ज तो बिल्कुल न इस्तेमाल करें।
5. स्प्रे बोतल
अगर आप पानी या किसी क्लीनर को सीधे स्क्रीन पर स्प्रे करते हैं, तो वो किनारों से अंदर जाकर इलेक्ट्रॉनिक हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकता है।
6. नेल पॉलिश रिमूवर
इनमें बहुत ही तेज रसायन होते हैं, जो स्क्रीन की कोटिंग को तुरंत घोल सकते हैं। इससे स्क्रीन पर हमेशा के लिए निशान या खराबी आ सकती है।
7. बेबी वाइप्स
ये मुलायम होते हैं, लेकिन इनमें मौजूद परफ्यूम, तेल और केमिकल्स स्क्रीन को चिपचिपा और नुकसानदायक बना सकते हैं।
8. डिटर्जेंट या क्लीनिंग पाउडर
बेकिंग सोडा, वॉशिंग पाउडर या साबुन जैसे क्लीनर बहुत ज्यादा खुरदरे होते हैं और इनसे स्क्रीन पर गहरे स्क्रैच आ सकते हैं।
टीवी स्क्रीन को इस चीज से साफ करें
टीवी स्क्रीन को साफ करने में माइक्रोफाइबर कपड़ा इस्तेमाल करें। यह बहुत ही मुलायम होता है और स्क्रैच नहीं करता। अगर जरूरत हो, तो माइक्रोफाइबर कपड़े को थोड़ा सा डिस्टिल्ड वॉटर या स्पेशल TV स्क्रीन क्लीनर से हल्का गीला करें, लेकिन सीधे स्क्रीन पर न छिड़कें। सफाई के दौरान टीवी को बंद और ठंडा रखें।