Monday, July 7, 2025
Homeखेलटेस्ट क्रिकेट के एक इनिंग में सबसे अधिक रन बनाने वाले पांच...

टेस्ट क्रिकेट के एक इनिंग में सबसे अधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज कौन? भारत का कोई है या नहीं



<p style="text-align: justify;">टेस्ट क्रिकेट को यूं ही क्रिकेट का सबसे कठिन फॉर्मेट नहीं कहा माना जाता है. इस फॉर्मेट में बड़ी पारियां खेलना सिर्फ ताकत का नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती, धैर्य और तकनीक का भी खेल होता है. कुछ बल्लेबाजों ने इस कठिन परीक्षा को इतने शानदार अंदाज में पास किया कि उनका नाम इतिहास की सबसे बड़ी पारियों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने एक ही पारी में रनों का अंबार लगा दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ब्रायन लारा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी के रूप में हमेशा सबसे ऊपर रहेगा. साल 2004 में, एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 400 रन नाबाद की अविश्वसनीय पारी खेली थी. यह पारी आज भी टेस्ट क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा स्कोर है.<br />इस मैराथन इनिंग्स में लारा ने मैदान पर लगभग 13 घंटे बिताए थे और 582 गेंदों का सामना किया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मैथ्यू हेडन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलियाई के दिग्गज मैथ्यू हेडन ने 2003 में पर्थ टेस्ट के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 380 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. यह पारी उन्होंने सिर्फ 437 गेंदों में खेली, जिसमें 38 चौके और 11 छक्के शामिल थे. यह पारी उन्हें ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोरर बनाती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ब्रायन लारा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस सम्मानजनक सूची में ब्रायन लारा का नाम दो बार आता है, और ये साबित करता है कि वो बड़े स्कोर बनाने के बाद भी रुकने वालों में से नहीं थे और अपने समय के कितने दिग्गज बल्लेबाज थे. 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ 375 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर उन्होंने उस वक्त टेस्ट क्रिकेट का रिकॉर्ड बना दिया था, जिसे बाद में उन्होंने खुद ही तोड़ दिया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>महेला जयवर्धने&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">श्रीलंका के भरोसेमंद बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने 2006 में कोलंबो में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 374 रन की शानदार इनिंग्स खेली थी. उन्होंने 752 गेंदों का सामना किया और अपनी इस ऐतिहासिक पारी में 43 चौके जड़े थे. इस पारी में उन्होंने कुमार संगकारा के साथ 624 रन की साझेदारी भी की, जो टेस्ट क्रिकेट की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गैरी सोबर्स&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स ने 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ 365 रन नाबाद की ऐतिहासिक पारी खेली थी. यह स्कोर लगभग 36 वर्षों तक टेस्ट क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा था.यह पारी उन्होंने सिर्फ 614 गेंदों में खेली थी और तब वो केवल 21 साल के युवा थे.</p>



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments