Fastest 2000 Test Runs Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर में 2,000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में 10 रन बनाते ही यह कीर्तिमान रच दिया है. जायसवाल अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने 40 पारियों में यह मुकाम हासिल किया, लेकिन वो इतनी पारियों में 2,000 रन पूरे करने वाले अकेले बल्लेबाज नहीं हैं. उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने भी इतनी ही पारियों में दो हजार रनों का आंकड़ा छुआ था.
भारत के लिए सबसे तेज 2000 टेस्ट रन
राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग, दोनों ने 40 पारियों में 2,000 टेस्ट रन पूरे किए थे. अब जायसवाल ने भी इतनी ही पारियों में दो हजार रन पूरे किए हैं. बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में जायसवाल 87 रन बनाकर आउट हो गए थे, इस कारण वो 39 पारियों में दो हजार रनों का आंकड़ा छूने से सिर्फ 10 रन दूर रह गए थे. वो अगर पहली पारी में 10 रन और बना लेते तो टेस्ट में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाते. विराट कोहली इस लिस्ट में जायसवाल के आसपास भी नहीं हैं, जिन्होंने 53 पारियों में दो हजार रन पूरे किए थे.
- यशस्वी जायसवाल – 40 पारी
- राहुल द्रविड़ – 40 पारी
- वीरेंद्र सहवाग – 40 पारी
- विजय हजारे – 43 पारी
- गौतम गंभीर – 43 पारी
ऐसा करने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय
यशस्वी जायसवाल अब सबसे कम उम्र में 2,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने 23 साल 188 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है. सबसे कम उम्र में 2,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे, जिन्होंने 20 साल 330 दिन की उम्र में दो हजार रन पूरे किए थे.