Monday, December 1, 2025
Homeबिज़नेसटेस्ला के शेयरों में 7 परसेंट का उछाल, एक दिन पहले भारी...

टेस्ला के शेयरों में 7 परसेंट का उछाल, एक दिन पहले भारी गिरावट से 15200 करोड़ का हुआ था नुकसान


Tesla Shares: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयरों में शुक्रवार को 6-7 परसेंट तक की तेजी आई. जबकि इससे एक दिन पहले गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कंपनी के सीईओ एलन मस्क के बीच विवाद के कारण इसके शेयरों में 14 परसेंट तक की भारी गिरावट आई थी. इससे कंपनी के मार्केट कैप में 152 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ था.

1 ट्रिलियन डॉलर से 916 अरब डॉलर

गुरुवार को टेस्ला के शेयर 14.26 परसेंट गिरकर 284.70 डॉलर पर बंद हुए थे. इससे कंपनी का मार्केट कैप भी 1 ट्रिलियन डॉलर से कम होकर अब 916 अरब डॉलर पर आ गया है. हालांकि, इस गिरावट के बाद भी टेस्ला मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी कंपनी के पोजीशन पर बनी हुई है. 

34 अरब डॉलर कम हुआ मस्क का नेटवर्थ

इससे साफ है कि ट्रंप के साथ तकरार टेस्ला पर भारी पड़ सकती है. महज एक दिन की गिरावट से ही उनकी संपत्ति से 34 अरब डॉलर कम हो गए हैं. हालांकि, बावजूद इसके वह ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में 335 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं.

टेस्ला के शेयर में उछाल आने की वजह

इधर, ईवी मार्केट में नरमी और ट्रंप-मस्क विवाद के बावजूद टेस्ला के लॉन्ग टर्म ग्रोथ, प्रोडक्शन स्केल और मार्जिन प्रोफाइल को देखते हुए एनालिस्ट्स का मानना है कि इसकी वैल्यू कम नहीं होने वाली है. इससे निवेशकों में भी टेस्ला के शेयरों के प्रति भरोसा जगा है. अब निवेशकों की नजर टेस्ला के Q2 डिलीवरी की डेटा पर होगी, जो जुलाई में आने वाले हैं. इसके अलावा, ट्रंप और मस्क के रिश्ते में भी सुधार आने की उम्मीद है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के शेयरहोल्डर और हरग्रेव्स लैंसडाउन में एनालिस्ट मैथ्यू ब्रिट्जमैन का कहना है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो जाएगा, अगर ठंडे दिमाग से काम लिया जाए. 

ये भी पढ़ें: 

जब दुश्मन बन बैठे दो जिगरी दोस्त: ट्रंप से नाराजगी मस्क पर पड़ी भारी, एक दिन में हुआ 15200 करोड़ का नुकसान



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments