Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यमध्यप्रदेशटैगोर मार्ग पर दुकान लगाने भारत माता चौराहे पर धरना: नीमच...

टैगोर मार्ग पर दुकान लगाने भारत माता चौराहे पर धरना: नीमच के अस्थायी व्यापारियों ने लगातार दूसरे दिन किया प्रदर्शन – Neemuch News


नीमच के टैगोर मार्ग पर दुकानें लगाने वाले छोटे व्यापारियों ने इस साल भी उसी स्थान पर दुकानें लगाने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह से शाम तक भारत माता चौराहे पर धरना दिया।

.

व्यापारियों का कहना है कि वे वर्षभर कड़ी मेहनत कर मिट्टी के दीये, खिलौने, पूजा सामग्री और रंगोली जैसी वस्तुएं तैयार करते हैं। टैगोर मार्ग ही वह परंपरागत स्थान है, जहां उन्हें अपनी मेहनत का उचित फल मिलता है।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष नगर पालिका ने उन्हें दशहरा मैदान में दुकानें आवंटित की थीं, लेकिन ग्राहकों की कम आवाजाही के कारण उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था। उस समय उन्हें यह आश्वासन दिया गया था कि अगले वर्ष उन्हें पुनः टैगोर मार्ग पर ही दुकानें लगाने की अनुमति दी जाएगी।

इस धरने को कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन मिला है। धरना स्थल पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष तरुण बाहेती, नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति और कांग्रेस नेता राकेश अहीर भी पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों की मांग का समर्थन करते हुए प्रशासन से अपील की कि दीपावली के इन पांच दिनों के त्योहार के लिए छोटे व्यापारियों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए उन्हें परंपरागत रूप से टैगोर मार्ग पर ही अस्थायी दुकानों की अनुमति दी जाए। नेताओं ने कहा कि दशहरा मैदान में दुकानें लगाने से उनकी बिक्री प्रभावित होती है।

दशहरा मैदान में ‘गोटी सिस्टम’ से लगभग 250 दुकानें अलॉट

दूसरी ओर नगर पालिका द्वारा अस्थायी बाजार के लिए दशहरा मैदान में ‘गोटी सिस्टम’ से लगभग 250 दुकानें आवंटित की जा चुकी हैं। इनमें से कुछ व्यापारियों ने टेंट और अन्य सामग्री लगाकर दुकान लगाने की तैयारी भी शुरू कर दी है, जिससे यह विवाद और भी उलझ गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments