टोंक में जिला मुख्यालय पर बुधवार को जिला परिषद सभागार में पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त के रुपए पात्र किसानों के बैंक खाते में डीबीटी
.
योजना के तहत आज जिला परिषद के नए सभागार भवन में पी एम किसान उत्सव दिवस मनाया गया। इसमें जिले के जिले में 2 लाख 40 हजार से अधिक किसानों के खातों में 48 करोड़ रुपए ट्रांसफर सरकार की ओर से किए गए। इसको लेकर किसान भी काफी उत्साहित दिखे।
इस दौरान सीईओ परशुराम धानका, कुषि विभाग के संयुक्त निदेशक विरेन्द्र सिंह सोलंकी, सहकारिता के उपरजिस्ट्रार रविन्द्र यादव, उद्यान विभाग के उप निदेशक जयप्रकाश बड़ाया समेत बड़ी संख्या में जिले के किसान एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

