Monday, November 3, 2025
Homeराज्यबिहारट्रक और ई-रिक्शा में टक्कर, 6 घायल: नालंदा में हादसे के...

ट्रक और ई-रिक्शा में टक्कर, 6 घायल: नालंदा में हादसे के बाद आरोपी चालक फरार, पुलिस ने ट्रक को किया जब्त – Nalanda News


नालंदा में सोमवार को ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। ई-रिक्शा पर सवार 6 महिलाएं जख्मी हो गई। जख्मियों को बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

.

जख्मी महिला इंदु देवी ने बताया कि मैं बाजार समिति के पास ई-रिक्शा पर सवार होकर 17 नंबर मोड़ के पास आ रही थी। इसी बीच ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। छह लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-20 के 17 नंबर के पास का है।

घायलों को इलाज के लिए लाया गया अस्पताल

घायलों में ये हैं शामिल

घायलों में थरथरी निवासी सविता देवी, नूरसराय के मेयार निवासी सुनीता देवी, रामपुर निवासी काजल कुमारी, रुनती कुमारी, थरथरी निवासी इंदु देवी एवं सोनम कुमारी शामिल है। सभी महिलाएं अलग-अलग काम से बिहार शरीफ आईं थीं। अपने काम को निपटाकर घर लौट रहीं थीं। इसी बीच हादसा हो गया। फिलहाल सभी का इलाज मॉडल अस्पताल में किया जा रहा है।

सोहसराय थाना अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया है। ट्रक को जब्त किया जा रहा है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments