मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर सड़क हादसे में महिला कांवरिया की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। यह हादसा बेलवा पेट्रोल पंप के समीप कोटवा-डुमरियाघाट सीमा पर हुआ।
.
देवरिया से कांवर यात्रा पर निकले श्रद्धालु पिकअप वाहन से देवघर जा रहे थे। बेलवा पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण एक महिला कांवरिया सड़क पर गिर पड़ी। वह ट्रक की चपेट में आकर कुचली गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
महिला की पहचान में जुटी पुलिस
हादसे में पिकअप में सवार करीब आधा दर्जन कांवडिए गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत अब स्थिर है। मृतक महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक और पिकअप वाहन दोनों को जब्त कर लिया है। पुलिस टीम में एसआई सतीश सुमन और चालक राजेश कुमार सिंह शामिल थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। इस हादसे से कांवरिया समुदाय में शोक की लहर है।