शहर के अनंतपुरा थाना क्षेत्र के भामाशाह मंडी में काम करने वाले एक व्यक्ति की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। यह व्यक्ति भामाशाह मंडी में ट्रक पर ड्राइवरी का काम करता था। मध्य प्रदेश से कोटा में नौकरी के लिए आया था।
.
अनंतपुरा थाने के एसआई रोहित कुमार ने बताया की देर रात लगभग 2:30 बजे के समय सूचना मिली कि भामाशाह मंडी के अंदर एक व्यक्ति राजेश राय (45) जो कि ट्रक पर ड्राइवरी का काम करता है और यहां के माल को लोडिंग अनलोडिंग का काम भी करता है। देर रात अचानक उसके सीने में दर्द हुआ था। उसके साथी व्यक्ति को एमबीएस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे यहा ड्यूटी डॉक्टर ने चेक कर मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को एमबीएस हॉस्पिटल की पोस्टमार्टम रूम में शिफ्ट करवा दिया था।
एसआई रोहित कुमार ने बताया कि मृतक मध्य प्रदेश के अशोक नगर का रहने वाला था जिसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया था। परिजनों ने आने के बाद किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी है और पोस्टमार्टम करने के लिए भी मना कर दिया। पुलिस के द्वारा मृतक राजेश के शव को सौंप दिया गया।