Monday, July 28, 2025
Homeदेशठक की गूंज और चमत्कार! झारखंड में खेत से निकली 1200 साल...

ठक की गूंज और चमत्कार! झारखंड में खेत से निकली 1200 साल पुरानी प्रतिमा, वैज्ञानिक भी हैरान


Last Updated:

साहिबगंज जिले के कमालपुर गांव में सब्जी की खेती के दौरान 1200-1300 साल पुरानी देवी की मूर्ति मिली, जिसे ग्रामीण दैवी चमत्कार मान रहे हैं. राजमहल डिग्री कॉलेज के प्राचार्य ने मूर्ति का निरीक्षण किया.

R_JH_PANNC1896_SAHIBGANJ_DATE_26JULY_SLUG_831_PRACHIN_MURTI
साहिबगंज: साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड स्थित कमालपुर गांव में शुक्रवार को सब्जी की खेती के दौरान एक प्राचीन मूर्ति मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. यह मूर्ति खेत की मिट्टी में दबा हुआ था, जिसे ग्रामीण अब दैवी चमत्कार मान रहे हैं. जैसे ही यह खबर आसपास के गांवों में फैली, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए मौके पर उमड़ पड़ी. घटना राधानगर थाना क्षेत्र के बबलू कर्मकार की जमीन पर घटी. शुक्रवार को खेत में मजदूर मेड बना रहे थे, तभी उनकी कुदाल एक ठोस पत्थर से टकरा गई. जब उस पत्थर को हटाने की कोशिश की गई, तो वहां से पानी रिसने लगा. यह देख मजदूर और स्थानीय लोग हैरान रह गए.

इसके बाद ग्रामीणों की मदद से पत्थर को पूरी तरह बाहर निकाला गया और साफ करने पर वह एक प्राचीन देवी की मूर्ति निकली. मूर्ति की आकृति देखकर ग्रामीण भाव-विभोर हो उठे और तुरंत पूजा-अर्चना शुरू कर दी. कुछ ही घंटों में यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. देखते ही देखते आस-पास के गांवों से लोग पहुंचने लगे और खेत मंदिर जैसा स्थल बन गया. श्रद्धालु इसे चमत्कार मानते हुए फूल, प्रसाद और जल चढ़ाने लगे.

मामले की जानकारी मिलते ही राजमहल डिग्री कॉलेज के प्राचार्य और भूवैज्ञानिक डॉ.रंजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मूर्ति का निरीक्षण किया. डॉ. सिंह ने बताया कि यह मूर्ति लगभग 1200 से 1300 साल पुरानी हो सकती है. उनके अनुसार यह मूर्ति आठवीं शताब्दी की तांत्रिक बौद्ध कला का एक महत्वपूर्ण उदाहरण मानी जा सकती है. इस अचानक हुई ऐतिहासिक खोज ने पूरे जिले को उत्सुकता और श्रद्धा के माहौल में डुबो दिया है. प्रशासन द्वारा भी स्थल पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि मूर्ति को नुकसान न पहुंचे. 

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

homejharkhand

ठक की गूंज और चमत्कार! झारखंड में खेत से निकली 1200 साल पुरानी प्रतिमा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments