Last Updated:
म्यूजिक कंपोजर डब्बू मलिक को इंडस्ट्री में भाई अनु मलिक की तरह मुकाम नहीं मिला. हाल ही में डब्बू मलिक ने अपनी किताब ‘नेवर टू लेट’ के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें सपनों जैसी सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंन…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- डब्बू मलिक ने अपनी किताब ‘नेवर टू लेट’ में जीवन की चुनौतियों को साझा किया.
- डब्बू मलिक ने माना कि उन्हें सपनों जितनी सफलता नहीं मिली.
- डब्बू मलिक ने कहा कि उनकी कहानी युवा संगीतकारों को प्रेरित कर सकती है.
डब्बू मलिक नई किताब ‘नेवर टू लेट’ को डब्बू ने प्रेरणादायक बताया. आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘अगर मेरी कहानी का एक भी पन्ना किसी युवा संगीतकार, संघर्ष कर रहे व्यक्ति या किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रेरित कर सके तो यह मेरे लिए काफी है. मैंने कई असफलताएं और बाधाएं देखीं. शायद मुझे वह सफलता नहीं मिली जो मैं चाहता था, लेकिन मैंने हमेशा आगे बढ़ने, उठने और कर्म करने में विश्वास रखा.’
डब्बू मलिक के अनुभवों की कहानी है-‘नेवर टू लेट’
डब्बू ने माना कि म्यूजिक इंडस्ट्री में विवाद और अटकलें आम हैं, लेकिन वह इनसे दूर रहते हैं. उन्होंने बताया, ‘ इंडस्ट्री में कई मुश्किले हैं. मैंने कई मौके गंवाए, जो मेरे नियंत्रण में नहीं थे, लेकिन, मैंने अपनी किताब में कड़वाहट नहीं, बल्कि प्रेरणा डाली है. मैं अपनी यात्रा साझा करना चाहता था, शिकायतें नहीं.’