Sunday, July 27, 2025
Homeबॉलीवुडडब्बू मलिक को नहीं मिला भाई अनु मलिक जैसा मुकाम, इंडस्ट्री में...

डब्बू मलिक को नहीं मिला भाई अनु मलिक जैसा मुकाम, इंडस्ट्री में लंबे सफर पर बोले- ‘सपनों जितनी सफलता नहीं मिली’


Last Updated:

म्यूजिक कंपोजर डब्बू मलिक को इंडस्ट्री में भाई अनु मलिक की तरह मुकाम नहीं मिला. हाल ही में डब्बू मलिक ने अपनी किताब ‘नेवर टू लेट’ के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें सपनों जैसी सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंन…और पढ़ें

डब्बू मलिक अपनी किताब ‘नेवर टू लेट’ ला रहे हैं.

हाइलाइट्स

  • डब्बू मलिक ने अपनी किताब ‘नेवर टू लेट’ में जीवन की चुनौतियों को साझा किया.
  • डब्बू मलिक ने माना कि उन्हें सपनों जितनी सफलता नहीं मिली.
  • डब्बू मलिक ने कहा कि उनकी कहानी युवा संगीतकारों को प्रेरित कर सकती है.
नई दिल्ली.  मशहूर संगीतकार डब्बू मलिक ने अपनी जिंदगी और करियर की चुनौतियों को खुलकर स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि उनका सफर आसान नहीं था और उन्हें कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ा. दिग्गज संगीतकार डब्बू मलिक म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक के भाई हैं. हाल ही में अरमान मलिक और अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक ने माना कि वह उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए, जिसका उन्होंने सपना देखा था, लेकिन इन अनुभवों ने उन्हें निजी और पेशेवर रूप से मजबूत बनाया.

डब्बू मलिक नई किताब ‘नेवर टू लेट’ को डब्बू ने प्रेरणादायक बताया. आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘अगर मेरी कहानी का एक भी पन्ना किसी युवा संगीतकार, संघर्ष कर रहे व्यक्ति या किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रेरित कर सके तो यह मेरे लिए काफी है. मैंने कई असफलताएं और बाधाएं देखीं. शायद मुझे वह सफलता नहीं मिली जो मैं चाहता था, लेकिन मैंने हमेशा आगे बढ़ने, उठने और कर्म करने में विश्वास रखा.’

डब्बू मलिक के अनुभवों की कहानी है-‘नेवर टू लेट’

किताब के बारे में डब्बू ने कहा कि ‘नेवर टू लेट’ व्यक्तिगत अनुभवों और सार्वभौमिक विषयों का मिश्रण है, जो हर उम्र के लोगों से जुड़ता है. उन्होंने कहा, ‘हर अध्याय अपने आप में एक कहानी है, जो जीवन के अलग-अलग पड़ावों पर लोगों को प्रेरित कर सकती है. मैं अपनी कम्युनिटी लेबल एमडब्ल्यूएम के जरिए नए कलाकारों को मौका देना चाहता हूं.मेरा मानना है कि हर दशक में इंसान को खुद को फिर से निखारना चाहिए और अपनी स्थिति का मूल्यांकन करना चाहिए. मैं युवा संगीतकारों, गीतकारों और वीडियो निर्देशकों के साथ चलना चाहता हूं.’

डब्बू ने माना कि म्यूजिक इंडस्ट्री में विवाद और अटकलें आम हैं, लेकिन वह इनसे दूर रहते हैं. उन्होंने बताया, ‘ इंडस्ट्री में कई मुश्किले हैं. मैंने कई मौके गंवाए, जो मेरे नियंत्रण में नहीं थे, लेकिन, मैंने अपनी किताब में कड़वाहट नहीं, बल्कि प्रेरणा डाली है. मैं अपनी यात्रा साझा करना चाहता था, शिकायतें नहीं.’

homeentertainment

डब्बू मलिक को नहीं मिला भाई अनु मलिक जैसा मुकाम, ‘सपनों जितनी सफलता नहीं मिली’



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments