Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुडडायरेक्टर जब बना अंडरवर्ल्ड का ‘मोहरा’, मिलने लगीं धमकियां, डर कर लेनी...

डायरेक्टर जब बना अंडरवर्ल्ड का ‘मोहरा’, मिलने लगीं धमकियां, डर कर लेनी पड़ी थी CID से ट्रेनिंग, छोड़ना पड़ा देश


Last Updated:

बॉबी देओल और काजोल की फिल्म ‘गुप्त’ के डायरेक्टर राजीव राय ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिल रही थीं जिसकी वजह से उन्हें देश छोड़ना पड़ा था. उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए सीआईडी …और पढ़ें

‘मोहरा’ बॉक्स-ऑफिस पर हिट रही.

हाइलाइट्स

  • राजीव राय को अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलीं.
  • सुरक्षा के लिए CID से ट्रेनिंग लेनी पड़ी.
  • डर के कारण राजीव राय ने देश छोड़ दिया था.
नई दिल्ली. साल 1994 में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म ‘मोहरा’ ने बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इस फिल्म ने फाड़ू कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था. फिल्म में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की केमिस्ट्री ने पर्दे पर जमकर बवाल काटा था. पुलिस और अंडरवर्ल्ड के डार्क वर्ल्ड के इर्द-गिर्द बनी इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. अब 3 साल बाद इसी फिल्म के डायरेक्टर ने बॉबी देओल, काजोल, मनीषा कोइराला के साथ एक फिल्म बनाई जिसने एक बार फिर से बॉक्स-ऑफिस पर बवाल मचा दिया और ताबड़तोड़ कमाई की.

अब आप सोच रहे होंगे कि इन दोनों फिल्मों के न तो एक्टर्स सेम हैं, न तो कहानी मिलती-जुलती है, तो आखिर इन दोनों में क्या समानता है. दरअसल, इन दोनों फिल्मों में समानता ये है कि इन दोनों ने ही बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और इन दोनों को एक ही डायरेक्टर ने बनाया था. ये फिल्में इस डायरेक्टर के लिए काल साबित हुई थीं. इनके बॉक्स-ऑफिस पर हिट होते ही डायरेक्टर राजीव राय की मुश्किलें बढ़ गईं.

भारत छोड़ ब्रिटेन शिफ्ट हो गए थे ‘गुप्त’ डायरेक्टर राजीव राय

राजीव राय पर अंडरवर्ल्ड का खतरा मंडराने लगा. उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलने लगीं और बात इतनी बढ़ गई कि उनके ऑफिस पर भी हमला हो गया. इस हमले के बाद डायरेक्टर राजीव राय भारत छोड़ ब्रिटेन शिफ्ट हो गए थे, लेकिन अब वो लौट आए हैं. उन्होंने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अपनी आपबीती साझा की.

राजीव राय

अंडरवर्ल्ड से मिल रही थी धमकियां

डायरेक्टर ने बताया कि बॉबी देओल और काजोल की फिल्म ‘गुप्त’ के बाद से उनकी दिक्कत शुरू हुई थी. इसके बाद उन्होंने 2 फिल्में बनाई थीं जो कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थीं जो उनके लिए बहुत परेशान करने वाला था. वो कहते हैं, ‘अगले दिन मेरे लैंडलाइन पर फोन आया और किसी ने मुझसे पैसे मांगे. मैंने कुछ नहीं कहा. हमनें कभी बात नहीं की और मैंने तुरंत पुलिस को फोन किया और उन्होंने मुझे बात न करने को कहा’.

डायरेक्टर राजीव राय आगे कहते हैं कि उनके ऑफिस में रिकॉर्डर थे और उन्होंने सब रिकॉर्ड करके पुलिस को भेज दिया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने फोन पर चार-पांच सेकेंड तक बात की थी और वो समझ गए थे कि कुछ गलत इसलिए उन्होंने बात नहीं की. अपनी आपबीती आगे बताते हुए राजीव राय कहते हैं कि पुलिस ने उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए सीआईडी से ट्रेनिंग लेने के लिए कहा था. हालांकि इन सब घटनाओं के बाद डायरेक्टर ने रातोंरात देश छोड़ दिया था. अब वो कई साल बाद देश लौटे हैं.

homeentertainment

डायरेक्टर जब बना अंडरवर्ल्ड का ‘मोहरा’, मिलने लगीं धमकियां, छोड़ना पड़ा देश



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments