Last Updated:
डिंपल कपाड़िया अपने दौर की टैलेंटेड और बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं.उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म ‘बॉबी’ में भी काफी बोल्ड सीन दिए थे. लेकिन साल 1985 में आई एक फिल्म में तो उन्होंने एक गाने में ऐसे बोल्ड सीन…और पढ़ें
गाने पर उठे थे कई सवाल
हाइलाइट्स
- डिंपल कपाड़िया का बोल्ड गाना ‘जाने दो ना’ ने मचाया था बवाल.
- फिल्म ‘सागर’ में ऋषि कपूर संग डिंपल के बोल्ड सीन ने खड़ा किया तूफान.
- डिंपल कपाड़िया अपनी बोल्ड चॉइस और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती थीं.
साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘सागर’ को हिंदी सिनेमा की सबसे बोल्ड और चर्चित फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म में जहां एक ओर दमदार अभिनय और रोमांटिक कहानी ने लोगों का दिल जीता, वहीं दूसरी ओर इसमें फिल्माए गए कुछ सीन और गाने खासकर ‘जाने दो ना’ ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. फिल्म में डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर की जोड़ी ने स्क्रीन पर रोमांस की जो लहर पैदा की, वो उस दौर के लिहाज से काफी बोल्ड मानी गई.
बोल्ड गाना जिसने खड़ा कर दिया था तूफान
फिल्म ‘सागर’ में एक गाना है ‘जाने दो ना’, जो कि एक इंटीमेट और बेहद सेंसुअस ट्रैक था, आज भी दर्शकों के जहन में ताजा है।.इस गाने में डिंपल कपाड़िया का बोल्ड अवतार, गीले कपड़े, भीगी जुल्फें और ऋषि कपूर के साथ उनकी नजदीकियों ने 80 के दशक में जैसे तूफान खड़ा कर दिया था. उस वक्त इस तरह के सीन आम नहीं थे और भारतीय दर्शकों के लिए यह किसी सांस्कृतिक झटके से कम नहीं था. गाने में दोनों के बोल्ड सीन को लेकर लोगों ने खूब बातें भी की थी.
बता दें कि डिंपल कपाड़िया उस समय की उन एक्ट्रेसेस में से एक थीं जो अपनी बोल्ड चॉइस और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती थीं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ही सुपरहिट फिल्म ‘बॉबी’ से की थी. इस फिल्म में भी एक्ट्रेस ने अपने बोल्ड अंदाज से लोगों को अपना मुरीद बना लिया था.