संत कबीर नगर के जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जनपद में आवास विकास कालोनी निर्माण के दृष्टिगत भूमि का चिन्हांकन करने हेतु बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि प्राइवेट प्रापटी डीलर्स द्वारा अग्रीमेंट के आधार पर कृषकों का भूमि क्रय कर बिना ले आउट/प्लान स्वीकृत कराये अनियोजित ढंग से छोटी छोटी कालोनिया बसाई जा रहीं है जिससे शहर में अव्यवस्थित व अवैध कालोनिया बढ़ती जा रहीं है। जन समान्य को सुवव्यथित व नियोजित कालोनीयां आवासीय प्रयोजन हेतु मिलनी चाहिए जिससे शहर का सुव्यवस्थित विकास हो सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता, सहित तहसील के अधिकारी व राजस्व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि आवास विकास कॉलोनी के निर्माण हेतु निर्धारित मानको एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए संभावित भूमि चिन्हित किया जाए। इस अवसर पर आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, तहसीलदार खलीलाबाद आनन्द कुमार ओझा, सहायक अभियंता सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।