Tuesday, July 22, 2025
Homeशहरसंतकबीर नगरडीएम द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय चकदही का किया गया निरीक्षण,...

डीएम द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय चकदही का किया गया निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।

संत कबीर नगर के जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा खलीलाबाद तहसील अंतर्गत राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय चकदही एवं आवासीय विद्यालय के बगल निर्माणाधीन प्रिंसिपल भवन एवं ट्रांजिट हास्टल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों से पूछताछ करते हुए निर्देशित किया गया कि निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

जिलाधिकारी द्वारा समाज कल्याण आधिकारी को निर्देशित किया गया कि बच्चों के मानसिक एवं शैक्षणिक विकास हेतु उन्हें धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों आदि का समय-समय पर भ्रमण भी कराया जाता रहे। जिलाधिकारी ने विद्यालय भवन पर विद्युत व्यवस्था हेतु सोलर प्लांट लगाए जाने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार सहित निर्माणाधीन भवन से संबंधित कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments