Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यराजस्तानडूंगरचंद माली केंद्र सरकार समिति में सदस्य मनोनीत: सम्मान समारोह का...

डूंगरचंद माली केंद्र सरकार समिति में सदस्य मनोनीत: सम्मान समारोह का आयोजन, लोककला, नृत्य तथा सांस्कृतिक धरोहर की कहीं बात – Balotra News


बालोतरा के डूंगरचंद माली को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ‘सांस्कृतिक समारोह एवं सृजन अनुदान योजना विशेषज्ञ समिति’ में सदस्य मनोनीत किया गया है। इस राष्ट्रीय नियुक्ति से बालोतरा और पश्चिमी राजस्थान की लोककला, नृत्य तथा सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्

.

माली, संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष और डेजर्ट ट्रेडिशनल आर्ट एंड यूथ सेंटर के संरक्षक हैं। उनके मनोनयन से पूरे बालोतरा क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

इस अवसर पर संस्कार भारती जिला इकाई बालोतरा की ओर से गांधीपुरा स्थित माली समाज भवन में एक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम नरसिंहदास महाराज के सानिध्य में हुआ, जिसकी अध्यक्षता संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री पूनमचंद सुथार ने की।

समारोह में माली समाज विकास समिति के अध्यक्ष बाबूलाल गहलोत, प्रांतीय कोषाध्यक्ष उत्तमसिंह राजपुरोहित, प्रांतीय मंत्री सुरेश चितारा, राष्ट्रीय भजन गायक प्रकाश माली और श्याम पालीवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता पूनमचंद सुथार ने कहा कि डूंगरचंद माली का राष्ट्रीय समिति में चयन पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि यह मनोनयन न केवल बालोतरा बल्कि पूरे पश्चिमी राजस्थान की लोककला, नृत्य और सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। उनके नेतृत्व में लोक कलाकारों को अब बड़े मंच और नई दिशा दोनों प्राप्त होंगे।

प्रांतीय मंत्री सुरेश चितारा ने अपने संबोधन में कहा कि डूंगरचंद माली का चयन उनकी वर्षों की निष्ठा, लोककला के प्रति समर्पण और सतत प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने सदैव लोकनृत्य और पारंपरिक कला के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य किया है। अब वे इन परंपराओं को राष्ट्रीय स्तर पर नई पीढ़ी तक पहुंचाने का काम करेंगे।

इस अवसर पर जिला महामंत्री अमित दवे ने बताया कि बालोतरा और आसपास की अनेक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं ने भी डूंगरचंद माली का अभिनंदन किया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments