कुंदन पाल | ललितपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ललितपुर में मंगलवार शाम बार रेंज में तैनात क्षेत्रीय वन अधिकारी (रेंजर) अरुण कुमार अवस्थी की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर इसे दिल का दौरा पड़ना कारण बताया जा रहा है। घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और परिजनों को सूचना दी गई।
अरुण कुमार अवस्थी (59) मूल रूप से कानपुर जिले के रहने वाले थे। पिछले दो साल से बार रेंज में क्षेत्रीय वन अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार शाम करीब 6 बजे वे रेंज कार्यालय में मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे जमीन पर गिर पड़े।

कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ललितपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को मॉर्च्युरी में रखकर पुलिस को मेमो भेजा गया।

डीएफओ गौतम सिंह ने बताया कि रेंजर अवस्थी की मौत संभवतः हार्ट अटैक से हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है।
अरुण कुमार अवस्थी अपने पीछे एक पुत्र और दो पुत्रियों का परिवार छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि वे 21 नवंबर को छोटी बेटी की शादी के बाद 26 नवंबर को ही ड्यूटी पर लौटे थे।

