Monday, July 28, 2025
Homeखेलतलाक के महीनों बाद फिर जुड़ा युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का...

तलाक के महीनों बाद फिर जुड़ा युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का नाम, ऋषभ पंत हैं ऐसा होने की वजह


भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपने खेल से ज्यादा निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनका पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक हो गया था. लेकिन इसके बाद भी ऋषभ पंत, चहल का मजा लेने से पीछे नहीं हटे. दोनों हाल ही में कपिल शर्मा के शो के पर गए थे. जहां पर बिहाइंडसीन वीडियो में पंत और चहल के बीच की हल्की-फुल्की बातचीत ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

इसकी तो पहले ही सगाई हो चुकी है- पंत

शो की शूटिंग के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने एक बीटीएस व्लॉग शेयर किया जिसमें पंत, चहल और गौतम गंभीर एक साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक मजेदार पल तब आया जब पंत ने चहल की उंगली में अंगूठी पहनाई और अर्चना ने हंसते हुए पूछा, “क्या तुम दोनों सगाई कर रहे हो?” इस पर पंत ने तुरंत जवाब दिया, “इसकी तो हो चुकी है पहले!” चहल भी मुस्कराते हुए बोले, “जा भी चुकी है.”

यह धनश्री के साथ चहल के तलाक की तरफ इशारा था, चहल ने भी इसे मजाक में लिया. इसके बाद अर्चना ने चहल को मुंबई अपने घर आने का न्योता दिया, लेकिन कहा कि शायद वह बहुत व्यस्त होंगे. इस पर पंत ने हंसते हुए कहा, “यह तो हर समय यहीं रहता है!” चहल ने चिढ़ते हुए कहा, “सबको बता दे तू!”

तलाक के बाद अब आरजे महवश के साथ रिलेशनशिप में हैं चहल?

चहल के तलाक के पहले से ही उनके और आरजे महवश के रिलेशनशिप के रूमर्स सोशल मीडिया पर फैल रहे थे. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दोनों को साथ में देखा गया. आईपीएल के दौरान भी महवश चहल की टीम पंजाब को सपोर्ट करने के लिए मैदान में नजर आईं. हालांकि दोनों ने अब तक रिलेशनशिप को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है.

यह भी पढ़ें- टेस्ट में विराट कोहली का ये रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ पाएंगे जो रूट, जानें किस रिकॉर्ड की हो रही बात



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments