Monday, July 7, 2025
Homeराज्यबिहारताजिया जुलूस हादसे की होगी जांच, टीम गठित: 11000 वोल्ट के...

ताजिया जुलूस हादसे की होगी जांच, टीम गठित: 11000 वोल्ट के तार से झुलसे थे 25, 1 की हुई थी मौत; मिलेगा मुआवजा – Darbhanga News


हादसे में 24 घायलों को अस्पताल से मिली छुट्‌टी।

दरभंगा के तारडीह प्रखंड के ककोढा गांव में मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान 11000 वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। हादसे में 24 लोग घायल हुए थे। घटना सोमवार को हुई थी।

.

हादसे की जांच के लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने टीम गठित की है। टीम का नेतृत्व अपर समाहर्ता, पीजीआरओ और ग्रामीण एसपी करेंगे। टीम यह जांच करेगी कि हादसे में किसकी लापरवाही रही। दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया गया। शव परिजन को सौंप दिया गया। डीएम ने बताया कि सभी 24 घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मृतक के परिजन को सरकार की ओर से 4 लाख रुपए का चेक मंगलवार को सौंपा जाएगा। घायलों को भी नियमानुसार मुआवजा मिलेगा।

घटना के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया था।

बिजली विभाग को जानकारी नहीं दी गई थी

डीएम कौशल कुमार ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब ताजिया जुलूस गांव से गुजर रहा था। ताजिया की ऊंचाई ज्यादा थी। सड़क पार कर रही 11000 वोल्ट की लाइन से संपर्क हो गया।

इससे करंट फैल गया और हादसा हो गया। डीएम ने कहा कि प्रथम दृष्टया बिजली विभाग को समय पर जानकारी नहीं थी। अब यह जांच की जा रही है कि उन्हें सूचना क्यों नहीं मिली। दोषी कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments