Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यराजस्तानतालाब में पानी पीते 9 साल का मासूम डूबा, मौत: दोस्तों...

तालाब में पानी पीते 9 साल का मासूम डूबा, मौत: दोस्तों के साथ गया था, पैर फिसलने से हुआ हादसा – Barmer News



5वीं क्लास में पढ़ने वाला मासूम तालाब पर पानी पीने के लिए गया। इस दौरान पैर फिसलने से तालाब में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना बाड़मेर जिले के गडरारोड थाने के खानियानी गांव शाम करीब 5 बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखारो

.

पुलिस के अनुसार खानियानी निवासी नरपतराम (9) पुत्र तुलसाराम समेत तीन बच्चे शाम को करीब 5 बजे खेत में मशरूम सब्जी इकट्‌ठी कर रहे थे। इस दौरान उनको प्यास लगी तो तीनों खानियानी तालाब में पानी पीने के लिए गए। दो बच्चे पानी पीकर पीछे हट गए। लेकिन नरपतराम का पैर फिसल गया। तालाब के अंदर गिर गया। डूबता देख उसके साथी बच्चे भागकर परिवार वालों को बताया। परिजन व ग्रामीण भागते हुए आए। लेकिन तब बच्चा तालाब में डूब चुका था। सूचना मिलने पर गडरारोड पुलिस मौके पर पहुंची।

एक घंटे की मशक्कत से निकाला बाहर

गडरारोड थानाधिकारी हनुमानाराम ने बताया- स्थानीय गोताखारों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद नरपतराम के शव को बाहर निकाला गया। डूबने से बच्चे की मौत हो गई। गडरारोड हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर ली गई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments