Tuesday, December 2, 2025
Homeबॉलीवुड'तुझे लाऊंगा मैं घर चाहे चले छुरियां', ऋषि कपूर ने जब नीतू...

‘तुझे लाऊंगा मैं घर चाहे चले छुरियां’, ऋषि कपूर ने जब नीतू से कही दिल की बात, गाने में बेपरवाह हो किया इजहार


 

नीतू सिंह और ऋषि कपूर की जोड़ी को बॉलीवुड में रोमांस का मिसाल माना जाता है. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. फिल्म कभी-कभी का एक बेहद खूबसूरत गाना है जिसे ऋषि कपूर और नीतू सिंह पर फिल्माया गया है. दोनों की जोड़ी इस गाने में काफी शानदार लगती हैं. इस गानें में ऋषि कपूर नीतू सिंह के सामने अपना हाल-ए-दिल बयां करते हैं. दोनों का ये गाना सुपरहिट था. ‘तेरा फूलों जैसा रंग’ में नीतू कपूर व्हाइट रंग की ड्रेस में परी सी लग रही हैं. ऋषि कपूर उनकी खूबसूरती के इस कदर दीवाने होते है कि वो समाज से बेपरवाह हर हाल में एक्ट्रेस को अपना बनाना चाहते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos

‘तुझे लाऊंगा मैं घर चाहे चले छुरियां’, ऋषि कपूर ने जब नीतू से कही दिल की बात



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments