Last Updated:
शनाया कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ फ्लॉप होने के बावजूद क्रिटिक्स ने उनकी अदाकारी की सराहना की. आनंद एल राय और विनोद भानुशाली ने ‘तू या मैं’ की अनाउंसमेंट की, जो 2026 में रिलीज होगी. फिल्म में शनाया के …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शनाया कपूर और आदर्श गौरव की फिल्म ‘तू या मैं’ 2026 में रिलीज होगी.
- आनंद एल राय और विनोद भानुशाली ने ‘तू या मैं’ की अनाउंसमेंट की.
- फिल्म ‘तू या मैं’ वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी.
‘तू या मैं’ को फिल्ममेकर बिजॉय नाम्बियार डायरेक्ट करेंगे.यह फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर साल 2026 में रिलीज होगी. ‘तू या मैं’ एक हाई-कॉन्सेप्ट और इमोशनल फिल्म है, जो रोमांटिक मुलाकात से शुरू होकर कई मोड़ों से गुजरेगी. मेकर्स ने बताया कि फिल्म में गहरी भावनाओं के साथ-साथ शानदार म्यूजिक स्कोर है, जिसमें रैप, बीट ड्रॉप्स और रॉ साउंड डिजाइन शामिल हैं. यह यंग ऑडियंस के लिए ताजगी भरा और कंटेंट-ड्रिवन सिनेमाई अनुभव लेकर आ रही है.

डायरेक्टर आनंद एल राय ने अनाउंस की फिल्म.
निर्माताओं का कहना है कि यह कहानी नई और अनोखी है, जो दर्शकों को बड़े पर्दे पर एक अलग तरह का रोमांच देगी. आनंद एल राय ने कहा, “हम हर फिल्म के साथ कहानियों की सीमाओं को तोड़ना चाहते हैं. ‘तू या मैं’ इस दिशा में एक साहसिक कदम है. भानुशाली स्टूडियोज के साथ यह सहयोग सिनेमा में अप्रत्याशित ताकत को बढ़ावा देता है.”
View this post on Instagram