Monday, July 7, 2025
Homeएजुकेशनतेजी से घट रहीं ये 10 नौकरियां, आगे आने वाले समय में...

तेजी से घट रहीं ये 10 नौकरियां, आगे आने वाले समय में हो सकती हैं खत्म! WEF ने जारी की रिपोर्ट


Image Source : PEXELS
सांकेतिक फोटो

इंजीनियरिंग हो, मेडिकल हो या फिर किसी और क्षेत्र का कोई अन्य कोर्स हो, कंप्लीट होने के बाद लगभग हर कैंडिडेट एक अच्छी नौकरी चाहता है। कोरोना काल के बाद कई बड़ी-बड़ी कंपनियों में एक अच्छे स्केल पर छंटनी हुई या यूं कहें के बहुत की नौकरी गई। ये दृश्य लगभग दुनिया के हर देश में देखने को मिला। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम यानी WEF ने Future of Jobs Report 2025 जारी की है। इस रिपोर्ट में सबसे तेज गति से सबसे तेजी से घट रही नौकरियों के बारे में बताया गया है। तो आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि वे कौन सी नौकरियां हैं जो सबसे तेजी से घट रही हैं। 

सबसे तेजी से घट रही नौकरियों की लिस्ट

नीचे दी गई लिस्ट में आप सबसे तेज गति से घट रही नौकरियों की डिटेल पढ़ सकते है। 

  • पोस्टल सर्विस क्लर्क
  • बैंक टेलर और रिलेटेड क्लर्क
  • डेटा एंट्री क्लर्क
  • कैशियर और टिकट क्लर्क
  • प्रशासनिक सहायक और कार्यकारी सचिव
  • प्रिंटिंग और संबंधित ट्रेड्स वर्कर
  • अकाउंटिंग, बुककीपिंग और पेरोल क्लर्क
  • स्टॉक-कीपिंग क्लर्क
  • परिवहन परिचारक और कंडक्टर
  • डोर-टू-डोर सेल्स वर्कर्स, स्ट्रीट वेंडर, और रिलेडेट वर्कर्स
  • ग्राफिक डिजाइनर

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments